Weather Forecast Today 6 October 2023: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Today 6 October 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपनी दस्तक दे चुकी है. अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ मौसम में अचानक आए परिवर्तन ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Update: 2023-10-06 04:09 GMT

Weather Forecast Today 6 October 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपनी दस्तक दे चुकी है. अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ मौसम में अचानक आए परिवर्तन ने लोगों को हैरान कर दिया है. आलम यह है कि पिछले एक हफ्ते से लोगों ने के एसी और कूलर बिल्कुल बंद हैं. वहीं, सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि इस बार काम की सर्दी पड़ने वाली है.

वहीं, देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेना वाला है. मौसम के इस असर के कारण पहाड़ी राज्यों ( जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 8 अक्टूबर की रात को उत्तर पश्चिम भारत पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ ( वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ) दस्तक देगा. हिमालयी राज्यों के साथ ही इसका असर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा. हिमालयी राज्यों में झमाझम बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में सर्दी के तेजी के साथ बढ़ने के आसार

वहीं दिल्ली में सर्दी के तेजी के साथ बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 8 अक्टूबर यानी रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों असम और मेघालय के कुछ इलाकों में आज यानी 6 अक्टूबर को भारी वर्षा की उम्मीद जताई गई है. दिल्ली में कल यानी गुरुवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस तो मिनिमम टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. 

Full View

Tags:    

Similar News