UPI Down in India: UPI सेवा हुई ठप, Phonepe, Paytm, Google Pay नहीं कर रहे काम, NPCI ने बताई वजह

UPI Down in India: देश भर में यूपीआई सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है. जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हो रही है. UPI डाउन होने के बाद GPay, PhonePe, Paytm और Bhim ऐप यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Update: 2025-03-27 05:08 GMT
UPI Down in India: UPI सेवा हुई ठप, Phonepe, Paytm, Google Pay नहीं कर रहे काम

UPI Down in India

  • whatsapp icon

UPI Down in India: देश भर में यूपीआई सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है. जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हुई. UPI डाउन होने के बाद GPay, PhonePe, Paytm और Bhim ऐप यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

जानकारी के मुताबिक़, 26 मार्च की शाम करीब 7 बजे के बाद से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अचानक डाउन हो गया है. जिसके बाद से यूजर्स को फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. लोगों को लेनदेन करने में काफी परेशानी हुई है. देश भर में हजारों यूज़र न तो पैसे रिसीव कर पा रहे थे और न ही पैसे ट्रांसफर कर पा रहे थे. 

यूपीआई की वजह से खासकर HDFC Bank, State Bank Of India, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट अच्छी खासी परेशानी हुई. शाम 7:50 बजे तक यूपीआई में खराबी की 2,750 शिकायतें दर्ज की गईं. जिसमे से गूगल पे के 296 यूजर्स, पेटीएम ऐप को लेकर 119 और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्लेटफॉर्म पर 376 यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की. 

यूपीआई डाउन को लेकर यूपीआई का संचालन करने वाली संस्था 'नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' (एनपीसीआई) ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, " NPCI को बीच - बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण UPI में आंशिक गिरावट आई थी. अब इसे ठीक कर लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है. असुविधा के लिए खेद है. " 

क्या है यूपीआई

यूपीआई डिजिटल भुगतान करने का अत्याधुनिक और तेज तरीका है. यूपीआई का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है. इसके इस्तेमाल से आसानी से फोन से लेनदेन किया जाता है. UPI पेमेंट एप को 2016 में लॉन्च किया गया था. UPI पेमेंट एप भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी BHIM का 3.0 वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. भारत में लगभग 350 मिलियन सक्रिय UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. 



Tags:    

Similar News