Union Minister Sanjay Seth News: 50 लाख भेज दो वरना... केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस की उड़ी नींद
Union Minister Sanjay Seth News: केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ(Union Defense Minister Sanjay Seth) से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है.
Union Minister Sanjay Seth News: अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं. कि किसी को भी नहीं बख्स रहे है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन इस बार तो बदमाशों ने देश के रक्षा मंत्री को ही धमकी दे डाला. जी हां केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ(Union Defense Minister Sanjay Seth) से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है.
रक्षा मंत्री को जांच से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा मेसेज आया. इस मैसेज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इतना ही नहीं 3 दिन के अंदर 50 लाख न देने पर उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गई है. वही धमकी देने वाले ने आखरी में लाल सलाम लिखा. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार शाम ही केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली के डीसीपी को धमकी की सूचना दे दी. इस संबंध में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी शिकायत की गई है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और अन्य आला अधिकारी मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है. साथ ही जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर दिल्ली में अज्ञात के प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है.
रांची के नंबर से आया मैसेज
जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस कर रही है. शुरूआती जाँच में पता चला है कि झारखंड की राजधानी रांची के होसिर से रक्षा मंत्री को धमकी दी गयी है. जिस फोन नंबर से संजय सेठ को मैसेज आया था वो रांची के कांके इलाके के होचर का है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. उसका धमकी देने का इरादा था जांच की जा रही है.