Telangana Factory Blast: फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 34 लोगों की हुई मौत, कई की हालत गंभीर, मलबे में दबे शवों की तलाश जारी

Telangana Factory Blast: तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ फार्मा कंपनी में विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में 34 लोगों की मौत हो गयी है. 2 दर्जन से अधिक घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Update: 2025-07-01 03:42 GMT

Telangana Factory Blast

Telangana Factory Blast: तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ फार्मा कंपनी में विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में 34 लोगों की मौत हो गयी है. 2 दर्जन से अधिक घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है.

फार्मा कंपनी में ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़, हादसा सुबह करीब 9 बजे सांगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज(Sigachi Pharma Industries Blast) में हुआ. हादसा ड्यूटी के दौरान हुआ. उस वक्त फैक्ट्री में 150 लोग मौजूद थे. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदुर ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर थे. ब्लास्ट के बाद आसपास लोगों की चीख पुकार मच गयी. 

धमाका इतनी तेजी से हुआ कि बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढह गया. साथ ही आग पास की इमारत तक फैल गई. फैक्ट्री में काम करने वाले कई कर्मचारी जिंदा जल गए. इसकी सूचन पुलिस प्रशासन की टीम को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसपी समेत अधिकारी व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. सभी को फैक्ट्री से निकालकर सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

34 लोगों की मौत

संगारेड्डी एसपी परितोष पंकज ने बताया कि सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इस हादसे में दर्जन से अधिक घायल है. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई शव मलबे में दबे हुए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा, "तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में लगी आग में कई लोगों की जान चली गई, यह बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, "पाशा मिलेराम औद्योगिक संयंत्र में लगी आग में मरने वालों की संख्या चौंकाने वाली है. मैंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी." 

Tags:    

Similar News