Tara Sutaria–Veer Pahariya News: तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया का नाम क्यों ट्रेंड कर रहा है? डेटिंग से वायरल वीडियो तक, जानिए पूरा मामला!
Tara Sutaria–Veer Pahariya News: एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़े वायरल वीडियो के बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया चर्चा में हैं। जानिए उनकी प्रेम-कहानी और विवाद की पूरी वजह।
Tara Sutaria–Veer Pahariya News: बॉलीवुड अभिनेत्री Tara Sutaria और अभिनेता Veer Pahariya इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। मुंबई में हुए पंजाबी सिंगर AP Dhillon के कॉन्सर्ट से जुड़े कुछ वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया। एक तरफ तारा को ट्रोल किया गया तो दूसरी तरफ वीर के रिएक्शन को देखकर कई लोग उनके समर्थन में नजर आए।
2025 में शुरू हुई तारा-वीर की डेटिंग
आदर जैन से ब्रेकअप के बाद तारा सुतारिया का नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ा। दोनों के रिश्ते की चर्चा तब तेज हुई जब मार्च 2025 में Lakme Fashion Week के दौरान दोनों साथ में रैंप वॉक करते दिखे। इसके कुछ महीनों बाद अगस्त 2025 में तारा और वीर ने सोशल मीडिया पर साथ तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया। दोनों की पहली डेट इटली के Capri Island पर बताई गई जहां से आई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा।
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से उठा विवाद
दोनों अक्सर सार्वजनिक मंचों पर अपने रिश्ते को लेकर खुलकर नजर आते रहे हैं। हाल ही में मुंबई में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी वे साथ पहुंचे। वहीं से कुछ वीडियो वायरल हुए जिनमें एक क्लिप में तारा स्टेज पर सिंगर के साथ झूमती दिखीं। इसी दौरान ढिल्लों द्वारा तारा को गले लगाने और किस करने का वीडियो सामने आया। दूसरी ओर एक अलग वीडियो में वीर की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि वह असहज दिख रहे हैं। यहीं से दोनों के बीच अनबन और ब्रेकअप की अटकलें शुरू हो गईं।
Aaj ka performance ek cautionary example ban gaya. #TaraSutaria pic.twitter.com/HySo5Ofp53
— लाडो ♥️ (@RathoreBaissa1) December 30, 2025
तारा और वीर ने दिया सीधा जवाब
वायरल चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कहा कि झूठी बातें चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन उनके रिश्ते को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा कि आखिर में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है। वहीं वीर पहाड़िया ने भी सफाई देते हुए कहा कि उनके रिएक्शन का जो वीडियो फैलाया जा रहा है वह गलत संदर्भ में पेश किया गया है और वह किसी दूसरे गाने के दौरान का है। दोनों के इन बयानों के बाद ट्रोलिंग का शोर काफी हद तक थमता हुआ दिख रहा है।