Shimla Landslide: शिमला में शिवमंदिर ढहा, 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका, 9 शव निकाले गए

Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की चपेट में आने से तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की खबर आ रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब सावन के सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव का अभिषेक करने मंदिर पहुंचे थे।

Update: 2023-08-14 06:14 GMT
Shimla Landslide: शिमला में शिवमंदिर ढहा, 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका, 9 शव निकाले गए
  • whatsapp icon

Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की चपेट में आने से तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की खबर आ रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब सावन के सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महादेव का अभिषेक करने मंदिर पहुंचे थे। बता दें कि इलाके में तेज बारिश हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला शिमला के समरहिल इलाके का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मुस्तैद हो गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मलबे में तकरीबन 50 से ज्यादा दबे हो सकते हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 9 लोगों का शव निकाला जा चूका है। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर कहा शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में “शिव मंदिर” ढह गया। अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव मंदिर ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है। समर हिल इलाके में मंदिर में भूस्खलन में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सावन के सोमवार के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु जुटे थे। एक अधिकारी का कहना है कि घटना के वक्त मंदिर में करीब 50 लोग जमा थे। मलबे में फंसे 9 शवों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। 

Full View

Tags:    

Similar News