Sabih Khan Biography in Hindi: मुरादाबाद के सबीह खान बने Apple के नए COO, टिम कुक ने की जमकर तारीफ – जानिए कैसे पहुंचे इस मुकाम तक!

Sabih Khan becomes Apple COO: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने भारतीय जड़ें रखने वाले सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer) नियुक्त किया है।

Update: 2025-07-10 07:55 GMT

Sabih Khan becomes Apple COO: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने भारतीय जड़ें रखने वाले सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer) नियुक्त किया है। सबीह खान का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से है। अब वे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सबीह खान: यूपी के मुरादाबाद से ग्लोबल लीडर | Sabih Khan Early Life in Moradabad

सबीह खान का जन्म वर्ष 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के दौरान वह सिंगापुर चले गए थे और बाद में उन्होंने अमेरिका को अपना कार्यक्षेत्र बनाया। टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल बैचलर डिग्री प्राप्त की। इसके बाद रेन्सेलेयर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (Rensselaer Polytechnic Institute) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली।

भारत के लिए गर्व का मौका | Sabih Khan Pride of India

सबीह खान की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। मुरादाबाद जैसे छोटे शहर से निकलकर सबीह ने दुनिया की सबसे सम्मानित टेक कंपनी में COO की कुर्सी संभालकर भारतीय प्रतिभा का डंका दुनिया में बजा दिया है।

एप्पल में 30 साल का बेहतरीन करियर | Sabih Khan 30 Years Journey at Apple

सबीह ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत GE प्लास्टिक्स कंपनी में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर के रूप में की थी। फिर साल 1995 में वे एप्पल (Apple) के प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट में जुड़े। यहां उन्होंने खरीद, सप्लाई और प्लानिंग से जुड़ी जिम्मेदारियां निभाईं और कंपनी के लिए अहम योगदान दिया।

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से COO तक का सफर | Sabih Khan from SVP to COO

साल 2019 में सबीह खान को एप्पल का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन को नया आकार दिया। प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट डिलीवरी को मैनेज करने में उनका बड़ा योगदान रहा।

सबीह खान ने किसकी जगह ली? | Sabih Khan replaces Jeff Williams

सबीह अब एप्पल के मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। इस महीने के अंत तक सबीह खान अपने नए पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

Apple CEO टिम कुक ने क्या कहा? | Tim Cook Praises Sabih Khan

एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ करते हुए कहा कि सबीह एक कुशल रणनीतिकार हैं। उन्होंने एप्पल की सप्लाई चेन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने उन्नत मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी को अपनाया, अमेरिका में निर्माण को बढ़ाया और वैश्विक चुनौतियों में तेजी से जवाब देने की क्षमता विकसित की।

पर्यावरण को लेकर सबीह की सोच | Sabih Khan’s Role in Sustainability

सबीह खान ने एप्पल को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी मजबूत किया है। उनके प्रयासों से कंपनी ने अपना कार्बन फुटप्रिंट 60% से ज्यादा घटाया है, जो टिकाऊ विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जाता है।

जेफ विलियम्स का योगदान और विदाई | Jeff Williams Legacy at Apple

जेफ विलियम्स ने एप्पल में 27 साल तक सेवाएं दी हैं। उन्होंने एप्पल वॉच की शुरुआत करवाई, हेल्थ स्ट्रैटेजी बनाई और डिजाइन टीम का नेतृत्व किया। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सबीह खान के कंधों पर है।

Tags:    

Similar News