Rajasthan News: राजस्थान मुस्लिम समुदाय में राम मंदिर का उत्साह, दरगाह पर जलाए दीप, मांगी भाईचारे की दुआ

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के दरगाहों में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. दरगाहों दीप प्रज्ज्वलित कर देश में भाईचारे का यह अद्भुत सन्देश है.

Update: 2024-01-22 08:54 GMT

Rajasthan News: आज सोमवार ,22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है. श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. देशभर में इसका उत्साह मनाया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी बीच राजस्थान में कुछ अलग देखने को मिला. राजधानी जयपुर के दरगाहों में दीप प्रज्ज्वलित किया गया. दरगाहों पर दीप प्रज्ज्वलित कर देश में भाईचारे का यह अद्भुत सन्देश दिया है.

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन और रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का मनाया जा रहा है. रविवार को जयपुर में रेलवे कॉलोनी के सैयद जफर अली शाह रहमतुल्ला अलैह उर्फ इमली वाले बाबा दरगाह पर दीप जलाया गया. दीप जलाने के बाद अमन, चैन व भाईचारा की दुआ की. यह कार्यक्रम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया.

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के सभी दरगाहों पर दीये जला रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान समेत अन्य कार्यकर्ता भी रहे.

Full View

Tags:    

Similar News