Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को मिली जान से मारने धमकी, "हमारे हाथ लगेगा तो मर जाएगा" , आरोपी डिटेन

Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है. एक व्हाट्सएप ग्रुप से कैबिनेट मंत्री को धमकी मिली है.

Update: 2024-01-04 06:49 GMT

Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है. एक व्हाट्सएप ग्रुप से कैबिनेट मंत्री को धमकी मिली है. इस धमकी भरे से मैसेज हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल आगे की छानबीन में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक़ गौरकुंडा माताजी मंदिर के कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बुधवार सुबह 8.17 बजे व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाला. जिसके बाद शाम 3.53 बजे उन्हें धमकी भरे मैसेज आये. मैसेज मे लिखा था. "बाबूलाल खराड़ी को बोल देना कि गोलकुंडा माताजी पर पधारने से पहले दो बार सोच ले".  "इसको मारना है या जिंदा रहना है." इसके बाद मैसेज आया "इसने आज तक लोगों के बारे में कभी सोचा है इसने. आज तक अकेला मौज कर रहा है. हमारे हाथ लगेगा तो मर जाएगा.

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. आपको बता दें हाल ही में बाबूलाल खराड़ी बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर के झाड़ोल से चार बार विधायक बने हैं.बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल विधानसभा के शाम को नयावास के गौर कुंडा माताजी मंदिर सभा में जाने वाले थे. जाने से पहले ये धमकी मिली.

Tags:    

Similar News