Rajasthan News : मानवता की मिसाल ! कैंसर पीड़ित बच्ची का मनोबल बढ़ाने पूरे स्कूल ने मुंडवाए बाल, सोशल मीडिया पर पहल की सराहना

बच्ची का मनोबल न टूटे, इसके लिए स्कूल के सभी छात्र-छात्रा और टीचर ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए।

Update: 2026-01-20 10:42 GMT

rajasthan NEWS : राजस्थान में मानवता का पाठ पढ़ाते हुए एक स्कूल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.  वीडियो में स्कूल से सभी बच्चों से लेकर टीचर तक अपने सिर के बाल मुंडवाए हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल की एक छात्रा कैंसर से पीड़ित थी। कैंसर की थेरेपी की वजह से बच्ची काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी। ऐसे में बच्ची का मनोबल न टूटे, इसके लिए स्कूल के सभी छात्र-छात्रा और टीचर ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे मानवता व सहयोग की मिसाल बता रहे हैं।


सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के अनुसार यह वीडियो जोधपुर के किसी स्कूल का बताया जा रहा है। वायरल दावे के मुताबिक स्कूल की एक छात्रा कैंसर से पीड़ित है। इलाज के दौरान थैरेपी के बाद उसके बाल झड़ गए, जिससे बच्ची मानसिक रूप से काफी परेशान और डिप्रेशन में चली गई थी। दावा है कि बच्ची का मनोबल बढ़ाने के लिए स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं और टीचरों ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए।


जानकारी के मुताबिक कैंसर पीड़ित छात्रा अपने बाल झड़ जाने की वजह से काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी। ऐसे में छात्रा को अकेलापन न महसूस हो और उसे ऐसा न लगे कि वह अकेली ऐसी बच्ची है जिसके सिर पर बाल नहीं है, स्कूल के सभी सहपाठियों ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी छात्र-छात्रा और टीचर अपने सिर के बाल मुंडवाए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी बच्चे और टीचर एक साथ नजर आ रहे हैं, जो सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण पेश करता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो जोधपुर के किस स्कूल का है और इसकी आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है

Tags:    

Similar News