Rajasthan Caste Census: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही कराएंगे जाति जनगणना

Rajasthan Caste Census: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसको लेकर सभी पार्टियां जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोर-शोर से लग गई है।

Update: 2023-10-07 10:23 GMT

Rajasthan Caste Census: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसको लेकर सभी पार्टियां जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोर-शोर से लग गई है। तमाम पार्टियों के नेता जनता को अपने पाले में करने के लिए कई वादे कर रहे हैं। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे नेताओं के वादों के पिटारों से नए-नए वादे किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्य में जातिगत जनगणना कराने का वादा कर दिया है। उन्होंने इस दौरान बिहार सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ भी की है।

जयपुर में आज शनिवार को मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार सरकार ने बड़ा काम किया है। उस मॉडल को हमारी सरकार भी अपना रही है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा निर्णय हुआ है। भारत सरकार देशभर में जातिगत जनगणना करा सकती है। गहलोत ने कहा कि ये जातियों का नहीं परिवारों का सर्वे है। इस माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने जनगणना कराने की मांग पहली बार नहीं की है। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जातिगत जनगणना कराने की वकालत कर चुके हैं। कांग्रेस ने यह वादा सिर्फ राजस्थान की जनता से नहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी किया है।

इस बीच उदयपुर में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी जातिगत जनगणना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अप्रैल 2023 में कहा था कि देश में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। खेड़ा ने कहा कि बिना संख्या के गणना किए सरकार नीतियां कैसे बना सकती है? उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के सीएम ने भी घोषणा की है कि वे अगले कार्यकाल में जाति-आधारित जनगणना करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ में भी इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस शासित राज्य में जाति-आधारित जनगणना कराएंगे।

Tags:    

Similar News