Rahul Gandhi Press Conference 2025: राहुल गांधी का सनसनीखेज दावा, वोटर लिस्ट में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी, दिखाए पुख्ता सबूत

Rahul Gandhi Press Conference 2025: नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता सूची में कथित धांधली के बड़े सबूत सार्वजनिक किए।

Update: 2025-08-07 10:26 GMT

Rahul Gandhi Press Conference 2025: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता सूची में कथित धांधली के बड़े सबूत सार्वजनिक किए। उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 1 लाख से अधिक फर्जी वोट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फायदा पहुंचाया गया। राहुल गांधी ने दावा किया कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है और आयोग जानबूझकर जरूरी डाटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि जनता को असलियत न पता चल सके।

फर्जी वोटर्स का खेल, बीजेपी को मिली एकतरफा बढ़त

राहुल गांधी ने कर्नाटक की बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट में बड़े पैमाने पर वोट चोरी की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण में उन्हें कर्नाटक में 16 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई थी, लेकिन सिर्फ 9 सीटें मिलीं। उनके अनुसार, महादेवपुरा क्षेत्र में...

  • 1,00,250 वोट चोरी हुए,
  • 11,965 डुप्लिकेट वोटर्स मिले,
  • 40,000 से ज्यादा वोटर्स के फर्जी पते थे,
  • कई फोटो और नाम अलग-अलग, लेकिन एक ही पहचान पत्र दर्ज था,
  • 33,000 से अधिक फॉर्म-6 का गलत उपयोग किया गया,
  • और एक ही घर के पते पर 40-50 वोटर पंजीकृत पाए गए।

राहुल ने कहा, "एक ही घर जैसे हाउस नंबर 791– से 46 वोट डाले गए। एक पते पर 80 वोटर थे। कुछ वोटर्स के पते पर 'House Address: 0' लिखा था। पिता के नाम में ‘hhgassjk’ जैसा बकवास लिखा था।"

चुनाव आयोग ने डाटा देने से मना किया

कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग लगातार वोटर लिस्ट का इलेक्ट्रॉनिक डाटा देने से इनकार करता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग यह जानता था कि अगर यह डाटा सार्वजनिक हुआ, तो फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो जाएगा। राहुल गांधी ने बताया कि उनकी टीम ने 6 महीने तक 30-40 लोगों के साथ मिलकर मैन्युअल रूप से वोटर लिस्ट का विश्लेषण किया, तभी जाकर यह डेटा हाथ लगा।

महाराष्ट्र-हरियाणा में भी वोटर लिस्ट पर संदेह

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी बड़ी संख्या में रहस्यमयी वोटर्स जुड़े हैं। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में 5 महीने में जितने वोटर जुड़े, उतने पिछले 5 साल में भी नहीं जुड़े थे। यहां की जनसंख्या से भी अधिक नाम मतदाता सूची में हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दिन शाम 5:30 बजे के बाद असामान्य रूप से भारी वोटिंग दर्ज की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं था।

एग्जिट पोल कुछ कहते हैं, नतीजे कुछ और

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब एग्जिट पोल कुछ कहते हैं और नतीजे कुछ और आते हैं, तो जनता के बीच संदेह बनता है। आज के समय में चुनाव कई चरणों में होते हैं, जिससे परिणामों की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या भारत में अब भी ‘एक व्यक्ति एक वोट’ की संवैधानिक गारंटी सुरक्षित है या नहीं?

राहुल गांधी का धमाका

राहुल गांधी ने 1 अगस्त को दावा किया था कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है और उनके पास ऐसा सबूत है जो "एटम बम" की तरह है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इन सबूतों को सार्वजनिक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का चेहरा बेनकाब हो गया है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इन आरोपों को "बेबुनियाद और निंदनीय" बताया था और राहुल गांधी पर आयोग को धमकाने का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News