PM Modi Russia Visit: रूसी सेना में भर्ती हुए भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी, पुतिन ने पीएम मोदी को दिया भरोसा

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को रूस पहुंचने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी डिनर पार्टी आयोजित की।

Update: 2024-07-09 12:33 GMT

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को रूस पहुंचने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी डिनर पार्टी आयोजित की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने एजेंटों के झांसे में आकर रूसी सेना में शामिल हुए भारतीयों की रिहाई पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने सभी भारतीयों को सेना से मुक्त करने पर सहमति जताई और जल्द ही इस प्रक्रिया पर काम शुरू होगा।

रूसी सेना में दर्जनों भारतीयों की भागीदारी

करीब 200 भारतीय नागरिक एजेंटों के झांसे में आकर नौकरी की तलाश में रूस पहुंचे थे, लेकिन उनमें से दर्जनों को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए रूसी सेना में तैनात कर दिया गया। इनमें से दो भारतीयों की युद्ध के दौरान मौत भी हो चुकी है। अब दोनों देशों ने रूसी सेना में शामिल भारतीयों की जानकारी और वास्तविक आंकड़े जुटाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।

भारतीय युवाओं ने की थी वापसी की मांग

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 200 भारतीयों में से करीब 40 लोगों को जबरन रूसी सेना में भर्ती कराया गया था। इस साल की शुरुआत में पंजाब और हरियाणा के कुछ युवाओं ने सेना की वर्दी में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी और भारत सरकार से मदद की मांग की थी। इस मामले को भारत ने रूस के सामने उठाया था।

राष्ट्रपति पुतिन ने दी मोदी को बधाई

डिनर पार्टी में राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "लगातार तीसरी जीत प्रधानमंत्री के रूप में आपके कई सालों के काम का नतीजा है। आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं।" इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आप सही कह रहे हैं, मेरा एक ही लक्ष्य है- मेरा देश और इसकी जनता।"

द्विपक्षीय वार्ता और शिखर बैठक

प्रधानमंत्री मोदी आज (9 जुलाई) को राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें सैन्य उपकरण से लेकर व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ कई समझौते भी हो सकते हैं। इसी तरह क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भी शामिल होंगे। इस बैठक पर पश्चिमी देशों की निगाहें टिकी हुई हैं।

Tags:    

Similar News