Parliament Monsoon Session: मणिपुर पर दूसरे दिन भी संसद में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

Parliament Monsoon Session: मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन भी मणिपुर की स्थिति पर बवाल जारी रहा. इस हंगामे के चलते दो बार स्थगन के बाद सोमवार, 24 जुलाई तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित हुई है.

Update: 2023-07-21 10:27 GMT

Parliament Monsoon Session: मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन भी मणिपुर की स्थिति पर बवाल जारी रहा. इस हंगामे के चलते दो बार स्थगन के बाद सोमवार, 24 जुलाई तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित हुई है. बता दें विपक्षी दलों के 15 सांसदों ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा के लिए पूरे दिन के काम और चर्चा पर विराम लगाने की मांग की थी. जबकि सरकार इस पर सीमित वक्त में चर्चा करवाना चाहती है.

आज संसद में क्या हुआ?

दूसरे दिन की लोकसभा कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनटों के भीतर ही हंगामे के चलते 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन 12 बजे दोबारा विपक्ष द्वारा नारेबाजी की गई और कार्यवाही 24 जुलाई, मतलब सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है. इस बीच रक्षामंत्री और लोकसभा मे उपनेता राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जानबूझकर चर्चा ना करने और हंगामा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ दल ऐसी स्थिति बना देना चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा ही ना हो पाए. जबकि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इससे पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है और इस पर बेहद कठोर कार्रवाई की जाएगी.

संजय सिंह का नोटिस खारिज

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. उन्हें सुबह-सुबह इसकी सूचना दी गई. संजय सिंह ने इसे तानाशाही की पराकाष्ठा बताया है. दरअसल राज्यसभा सांसदों को अधिकार होता है कि वे नोटिस जारी कर उपसभापति से संबंधित दिन के सभी कामों पर विराम लगाकर किसी खास मुद्दे पर चर्चा की मांग कर सकते हैं.

कल क्या हुआ था?

पहले दिन शुरुआती औपचारिकताओं के बाद जैसे ही सदन में सरकार ने काम करना शुरू किया, लोकसभा में विपक्ष के सांसद 'मणिपुर, मणिपुर', 'मणिपुर जल रहा है' के नारे लगाने लगे. राज्यसभा में तब मामला फंस गया, जब विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर पर स्टेटमेंट जारी करने की मांग की. पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि संसद के दोनों सदनों में सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है. जोशी ने बताया कि जब संसद में विस्तृत चर्चा हो जाएगी, तब गृहमंत्री अमित शाह एक विस्तृत जवाब देंगे. इसका वक्त स्पीकर तय करेंगे.

गुरूवार को कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद स्थित चेंबर में मुलाकात की थी. इस मुलाकात का उद्देश्य मॉनसून सत्र के लिए साझा रणनीति बनाना था. बता दें मणिपुर में बीते दो महीनों से जारी हिंसा में आधिकारिक तौर पर 80 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.

31 विधेयक होंगे पेश

इस सत्र में सरकार की 31 विधेयकों को पेश करने की योजना है. इसमें दिल्ली में ब्यूरोक्रेट्स से जुड़ा विधेयक भी है, जिसे ऑर्डिनेंस की जगह लाया जाना है. इस विधेयक पर सरकार और विपक्षी दलों में राज्यसभा के भीतर जमकर खींचतान हो सकती है. केजरीवाल इस मुद्दे पर कई विपक्षी दलों का समर्थन हासिल कर चुके हैं. वहीं सरकार को इसे पास करवाने के लिए NDA से बाहर के सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है. ये मॉनसून सत्र 11 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. इस बार का सत्र संसद की पुरानी बिल्डिंग में शुरू हुआ है, लेकिन बाद में यह नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा. इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था.

Full View

Tags:    

Similar News