Parliament Clash News: राहुल गांधी ने दो BJP सांसदों को मारा धक्का! एक ICU में भर्ती, दूसरे को लगे टांके, PM मोदी ने पूछा हालचाल

Parliament Clash News: प्रदर्शन के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई है. बीजेपी के दो घायल हो गए हैं. सांसद प्रताप सारंगी(MP Pratap Sarangi) का सिर फूटा है. वहीँ सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Update: 2024-12-19 08:45 GMT

Parliament Clash News: संसद भवन परिसर में आंबेडकर पर प्रदर्शन के दौरान बवाल देखने को मिला है. प्रदर्शन के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई है. बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं. सांसद प्रताप सारंगी(MP Pratap Sarangi) का सिर फूटा है. वहीँ सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बीजेपी सांसदों का आरोप है राहुल गांधी ने धक्का मारा है. 

संसद में धक्का मुक्की

दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. अमित शाह के इस बयान से बवाल मच गया है. शाह के बयान को अंबेडकर का अपमान करार देते हुए मांफी की मांग कर रही है. इसी को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला गया था और संसद के 'मकर द्वार' पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे थे. 

दो भाजपा संसद घायल

इसी बीच संसद भवन परिसर में जमकर धक्का मुक्की हुई. जिसमे कथित तौर पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. इस घटना में ओडिशा से सांसद प्रताप सिंह सारंगी के सिर में चोट आयी है. सारंगी अस्पताल में भर्ती हैं. प्रताप सारंगी के माथे पर टांके लगाए गए हैं. जबकि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद मुकेश राजपूत गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर है. उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुकेश राजपूत की स्थिति स्थिर करने की आठ से दस डॉक्टरों की टीम कोशिश कर रही है.

घटना को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया."  

प्रधानमंत्री ने जाना हाल चाल 

मामले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की मुलाक़ात 

वहीँ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की.  शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ".प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता.अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे. ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं." 

केस होगा दर्ज 

इस घटना से भाजपा में काफी आक्रोश है. संसद परिसर में हुए धक्का मुक्की मामले में बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर और दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज राहुल गाँधी के खिलाफ शिकायत लेकर संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं. 

राहुल गांधी ने दिया धक्का  

धक्काकाण्ड को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं."

कांग्रेस ने दी सफाई 

कांग्रेस का कहना है कांग्रेस के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के पास विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों के अभद्र व्यवहार और उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोकने के बारे में शिकायत कर रहे हैं. अध्यक्ष ने चार दिन पहले आदेश दिया था कि किसी को भी सांसदों के प्रवेश को नहीं रोकना चाहिए. जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका। हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है.

वहीं अब कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की धक्का मुक्की में उनके घुटने में चोट लगी है. इस संबंध में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है. 



Tags:    

Similar News