Odisha news: रामायण के नाटक दौरान एक्टर की घिनौनी करतूत, जिंदा सूअर को फाड़ा, कच्चा खा गया अंतड़ियां...

Odisha news: नाटक के दौरान एक्टर ने भरे मंच पर जिंदा सुअर का पेट फाड़ कर उसकी आंते खाने लगा. जिसे देख सामने बैठे दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गई.

Update: 2024-12-03 06:31 GMT

Odisha news: ओडिशा के गंजम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक कलाकार ने लोगों के मनोरंजन के लिए एक घिनौना कदम उठा लिया. नाटक के दौरान एक्टर ने भरे मंच पर जिंदा सुअर का पेट फाड़ कर उसकी आंते खाने लगा. जिसे देख सामने बैठे दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह गई.

घटना 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव का है. जानकारी के मुताबिक एक्टर का नाम बिंबाधर गौड़ा है. जो एक कलाकार है. हालही में वो रामायण के नाटक में राक्षस की भूमिका निभा रहे थे. नाटक के बीच में उसने मंच पर सबके सामने जिंदा सुअर का बेरहमी से पेट फाड़ कर हत्या की और उसकी आंते खाने लगा. जिसे देख लोग हैरान हो गए और चिल्लाने लगे. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. इसके चलते सोमवार को विधानसभा में भी घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

हिंजिली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास सेठी ने बताया "थिएटर में बेकहमी से सुअर को मारने और उसका मांस खाने के जुर्म में थिएटर अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आयोजकों का नाम गुप्त रखा गया है लेकिन इनमें से एक को भी हिरासत में ले लिया गया है. वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है"

नाटक में पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया गया. थिएटर समूह ने प्रतिबंध के बावजूद भीड़ को आकर्षित करने के लिए सांपों और पशुओं का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद से पशु कल्याण और वन्यजीव संरक्षण कानूनों के पालन के बारे में चल रही चिंताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है. जिसके बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जोर देने और सक्त होने की जरुरत है.

Tags:    

Similar News