Nuh Son and Mother Marriage: माँ से बेटे को हुआ प्यार! 40 साल की सौतेली माँ के साथ भागा 17 साल का बेटा, जिसके छूता था पैर उसी से रचाई शादी...
Nuh Son and Mother Marriage: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है. यहाँ रहने वाला 17 साल का नाबालिग लड़के को अपनी 40 साल की सौतेली मां से प्यार हो गया.
Nuh Son and Mother Marriage
Nuh Son and Mother Marriage: दुनिया में कई रिश्ते होते हैं लेकिन माँ और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र और निस्वार्थ होता है. लेकिन क्या हो जब माँ और बेटे ही रिश्ते की सभी मर्यादा को तार तार कर कर दे. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है. यहाँ एक लड़का अपनी 40 साल की सौतेली मां के भाग गया.
40 साल की सौतेली मां से बेटे को हुआ प्यार
मामला नूंह जिले के पुन्हाना शहर थाना क्षेत्र के बासदल्ला गांव का है. यहाँ रहने वाला 17 साल का नाबालिग लड़के को अपनी 40 साल की सौतेली मां से प्यार हो गया. माँ और बेटे पर प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि दोनों घर से भाग गए. और इतना ही नहीं दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी भी कर ली. साथ ही दोनों घर से गहनें और कई कीमती सामान भी साथ ले गए हैं. इनकी ये शादी जिले में चर्चा का विषय बन गयी है.
अपनी मां के पैर छूता था युवक
इस मामले में पीड़ित पति रामकिशन(40 वर्ष) ने थाने में गुहार लगाईं है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने बताया कि,उसकी पहली बीवी की काफी साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने फिरोजाबाद की महिला से दूसरी शादी की. उसकी दूसरी शादी को 15 साल हो चुके हैं. जिससे एक बेटी भी हुई. बेटा अपने ननिहाल में रहता था. कुछ समय पहले ही ही वो अपने पहली पत्नी के बेटे को अपने पास लेकर आया था. वो उनके साथ हो रह रहा था. बेटा अपनी सौतेली मां को अपनी सगी माँ की तरह मानता था. उसके पैर भी छूता था.
माँ के साथ की शादी
लेकिन दोनों माँ बेटे का रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया. किसी को पता भी नहीं चला. अब दोनों घर से भाग गए. और कोर्ट में शादी कर ली. इतना ही साथ में 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, कानों के सोने के कुंडल, हथफूल और चांदी की तगड़ी भी लेकर भाग गए.
पीड़ित पति ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित का कहना है दोनों करीब 3 महीने से फरारहै. लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब पीड़ित पति ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस का कहना है दोनों ने कोर्ट मैरिज की है. लड़के ने कोर्ट में अपने बालिग होने के डॉक्यूमेंट पेश किए थे. हालाँकि अब पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.