NTA JEE Main 2026 Calculator: JEE परीक्षा में बड़ा बदलाव: CBT में ऑन-स्क्रीन चला सकेंगे कैलकुलेटर, पढ़ें पूरी खबर
NTA JEE Main Calculator: NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन की परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया है। कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम CBT में अब परीक्षार्थी आन स्क्रीन कैलकुलेटर चला सकेंगे। कंप्यूटर के स्क्रीन पर कैलकुलेटर चलाने की सुविधा परीक्षार्थियों को दी जाएगी। इसके अलावा एनटीए ने कई और जरुरी बदलाव कर दिया है। एनटीए ने जेईई मेन 2026 परीक्षा की तैयारी अपने स्तर पर प्रारंभ कर दी है।
NTA JEE Main Calculator: नईदिल्ली। NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन की परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया है। कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम CBT में अब परीक्षार्थी आन स्क्रीन कैलकुलेटर चला सकेंगे। कंप्यूटर के स्क्रीन पर कैलकुलेटर चलाने की सुविधा परीक्षार्थियों को दी जाएगी। इसके अलावा एनटीए ने कई और जरुरी बदलाव कर दिया है। एनटीए ने जेईई मेन 2026 परीक्षा की तैयारी अपने स्तर पर प्रारंभ कर दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया में जरुरी बदलाव कर दिया है। मसलन सीबीटी में ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर चलाने की सुविधा परीक्षार्थियों को मिलने वाली है। इससे जोड़, घटाव, गुणा, भाग, प्रतिशत और स्क्वेयर रूट जैसे कैलकुलेशन किए जा सकेंगे। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में इस तरह की सुविधा देने का मतलब स्टूडेंट्स का समय बचाना और क्वालिटी के साथ आंसर देना बताया जा रहा है। सेशन-1 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 27 नवंबर तक तय की गई है। एनटीए ने जो बड़े बदलाव किए है उसके मुताबिक अब स्टूडेंट्स को आवेदन के साथ लाइव फोटो देनी होगी। आधार लिंग के अलावा यूडीआईडी UDID वेरिफिकेशन को भी जरुरी कर दिया है। अब पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों का ऑटो वेरिफिकेशन यूडीआईडी पोर्टल से होगा। आईडेंटिटी प्रूफ भी देनी होगी। एनटीए की जरुरी शर्तों में यह भी जरुरी है। अब 10 से 200 केबी की फोटो, 10 से 100 केबी के सिग्नेचर और 50 से 300 केबी का कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट का फोटो अपलोड करना होगा।
नए बदलाव का ये होगा फायदा
पहले जेईई स्कोर केवल बीई, बीटेक एडमिशन के लिए मान्य था। अब इसका उपयोग इंटीग्रेटेड कोर्स मसलन एमएससी, एमटेक, बीडेस, बीफार्मा में भी किया जा सकेगा। एक एग्जाम से स्टूडेंट्स कई काेर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
यानी एक ही परीक्षा से अब कई कोसों में एडमिशन का मौका मिलेगा। स्क्रीन मैग्निफायर और एक्सेसिबिलिटी मोडः इस बार परीक्षा स्क्रीन पर स्क्रीन मैग्निफायर और एक्सेसिबिलिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इससे किसी हिस्से को बड़ा कर देखने की सुविधा मिलेगी।कंप्यूटर पर डार्क लाइट मोड की भी सुविधा दी जाएगी। इससे स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार स्क्रीन थीम बदल सकेंगे। फॉन्ट साइज बदलने की भी सुविधा दी जा रही है। इससे टेक्स्ट बड़ा या छोटा कर सकेंगे।