SSC Exam New Rule: SSC में बड़ा बदलाव: नार्मलाइजेशन के नियमों में बदलाव, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 14,582 पदों पर होगी भर्ती
SSC Exam New Rule: SSC, Staff Sellection Commission स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बड़ा बदलाव कर दिया है। एसएससी ने नार्मलाइजेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव को इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 14,582 पदों पर भर्ती होनी है। एसएससी के इस बदलाव का सीधेतौर पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा। आइए जानते हैं नार्मलाइजेशन,इक्वीपरसेंटाइल और परसेंटाइल के क्या मायने हैं। और यह कैसे उम्मीदवारों को प्रभावित करता है।
SSC Exam New Rule: दिल्ली। SSC, Service Sellection Commission स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बड़ा बदलाव कर दिया है। एसएससी ने नार्मलाइजेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है। इस बड़े बदलाव को एसएससी ने लागू भी कर दिया है। इससे उन सभी उम्मीदवारों को लाभ होगा जो दूसरी शिफ्ट में एग्जाम में बैठते थे। एसएससी के पुराने पैटर्न पर नियमों पर गौर करें तो पहले शिफ्ट का टाॅपर ही परसेंटाइल स्कोर तय करता था। अब इक्वीपरसेंटाइल सिस्टम होने से बराबर का आकलन होगा।
देश में हर साल लाखों स्टूडेंट्स स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के बैनर तले आयोजित होने वाले एग्जाम में भाग्य आजमाते हैं। यही कारण है कि कमीशन को कई शिफ्ट में एग्जाम कंडक्ट करना पड़ता है। स्टूडेंट्स की आमतौर पर यह शिकायत रहती है कि किसी शिफ्ट का पेपर बेहद आसान रहता है तो किसी शिफ्ट का कठिन। ऐसे में एक ही एग्जाम होने के बाद अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दिलाने वाले उम्मीदवारों के रैंक और स्कोर में काफी अंतर आ जाता है। एक ही एग्जाम में अलग-अलग रैंक और स्कोर की शिकायतों के चलते एसएससी ने नार्मलाइजेशन का नया नियम लागू कर दिया है। अब शिफ्टों में पेपर देने वाले स्टूडेंट्स के नंबरों का स्तर एक जैसा रखा जाएगा।
पुराना पैटर्न में यह सब
SSC ने एक दिन में दो शिफ्ट में एग्जाम लिया। पहली शिफ्ट में आर्यन ने 100 में 80 मार्क्स हासिल किया और शिफ्ट में टाप कर लिया। आर्यन का स्कोर 100 परसेंटाइल रहा। दूसरी शिफ्ट में विवेक ने एग्जाम दिया और 85 अंक हासिल कर लिया। इसके बाद भी विवेक का परसेंटाइल आर्यन से कम होगा। ज्यादा नंबर लाने के बाद भी वह रैंक में पिछड़ जाएगा।
नए पैटर्न में यह होगा
पहली शिफ्ट में एग्जाम दिलाने वाले आर्यन ने 80 अंक हासिल करके 100 पसेंटाइल स्कोर किया। दूसरी पारी में विवेक ने 85 अंक हासिल किए। लेकिन उसका पसेंटाइल 100 नहीं रहा। नए पैटर्न में यह सिनारियो बदल जाएगा। अब नए पैटर्न में इक्वीपसेंटाइल फॉर्मूले का उपयोग करके आर्यन और विवेक के स्कोर को समान किया जाएगा। फिर रैंक निकाली जाएगी।
आज से शुरू हो रहा CGL Combind Gragute Lable Examination
SSC की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन की शुरुआत भी आज से होगी। इसी फॉर्मूले के आधार पर इस परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा। SSC ने इस बार विवादों से बचने के लिए 93 फीसदी उम्मीदवारों को उनकी पसंद के पहले तीन शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किया है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 14582 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
30 लाख स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
SSC के बैनर तले इस वर्ष CGL एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए 30 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नए नियमों का लाभ कहें या असर सीधेतौर पर एग्जाम में बैठने वाले इन 30 लाख स्टूडेंट्स पर पड़ेगा।