New Jersey Plane Crash: टेकऑफ के दौरान स्काईडाइविंग विमान हुआ क्रैश, 15 घायल, कई की हालत गंभीर, जंगल में जा घुसा प्लेन

New Jersey Plane Crash: न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हुआ। टेकऑफ के दौरान स्काईडाइविंग विमान रनवे से फिसलकर जंगल में जा घुसा। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। FAA ने जांच शुरू की।

Update: 2025-07-03 11:24 GMT

New Jersey Plane Crash: न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक स्काईडाइविंग विमान टेकऑफ करते हुए रनवे से फिसलकर पास के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे, यह विमान टेकऑफ कर रहा था कि तभी वो संतुलन खो बैठा और सीधे जंगल की ओर जा गिरा। हादसा फिलाडेल्फिया से करीब 34 किलोमीटर दूर क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर हुआ। घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट और स्थानीय आपातकालीन सेवा की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। विमान के मलबे के चारों ओर दमकल वाहन, एंबुलेंस और जांच टीमें मौजूद थीं। घटनास्थल की तस्वीरें देखकर यह साफ है कि प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

घायल कहां भर्ती?

कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, कैमडेन की प्रवक्ता वेंडी ए मारानो ने बताया कि, 8 लोगों को आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया है। 3 गंभीर घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है। 4 अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई।

जांच में जुटी FAA

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती संकेतों से तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्काईडाइव क्रॉस कीज, जो इस विमान को ऑपरेट करती है, ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एसोसिएटेड प्रेस को कंपनी की ओर से भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

Tags:    

Similar News