Naxal Leader Hidma News: हिड़मा अमर रहे के नारे... राजधानी दिल्ली में नक्सलियों के समर्थन में हुई नारेबाजी, कई पर FIR दर्ज, 23 गिरफ्तार

Naxal Leader Hidma News: देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब नक्सलियों के समर्थन में नारेबाजी होने लगी. इंडिया गेट में नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और नक्सलियों के समर्थन में नारे लगे.

Update: 2025-11-24 08:46 GMT

Naxal Leader Hidma News

Naxal Leader Hidma News: दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब नक्सलियों के समर्थन में नारेबाजी होने लगी. इंडिया गेट में नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और नक्सलियों के समर्थन में नारे लगे. यहाँ वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकरियों ने हिड़मा अमर रहे के नारे लगाए. नारेबाजी पर विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 12 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक़, दिल्ली में "जहरीली हवा" बढ़ती ही जा रही है. स्मॉग की एक परत छाई हुई है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के विरोध में कई दिनों से युवाओं का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है. रविवार को भी छात्रों ने इंडिया गेट पर बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

क्यों लगे नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा के नारे 

इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मारे गए नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और नक्सलियों के समर्थन में नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने 'माडवी हिडमा अमर रहें' जैसे नारे लगाए. इतना ही नहीं कुछ हाथ में नक्सली लीडर का एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आये. जिस पर लिखा था, 'बिरसा मुंडा से लेकर माडवी हिडमा तक, हमारे जंगलों और पर्यावरण का संघर्ष जारी रहेगा' 

नक्सली हिड़मा के नारे का वीडियो वायरल

माओवादी नारे लगाने के साथ प्रदर्शनकारियों के समूह ने हिड़मा और माओवादियों की नीति को सही बताया. अब नक्सलियों के समर्थन में लगाए गए नारे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है छात्र नक्सली हिड़मा और माओवादियों के समर्थन में नारे लगा रहे हैं साथ ही हिड़मा का पोस्टर पकडे हुए हैं. 

 12 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज 

वहीँ, अब इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में माओवादी नारे लगाने वाले 12 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ IPC की धाराएं 74, 79, 105(2), 132, 221, 223 और 6(2) के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा अन्य नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  

सभी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया, "इंडिया गेट के C हेक्सागन पर प्रदूषण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. लेकिन प्रदर्शन करने वालों के हाथ में माओवादी कमांडर मादवी हिडमा (जो हाल ही में एनकाउंटर में मारा गया) के पोस्टर थे. जब उन्होंने सड़क रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस वालों पर पेपर स्प्रे किया और उन पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. 


Tags:    

Similar News