Nanded Hospital Death: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत पर हुई बड़ी कार्रवाई, डीन समेत डॉक्टर पर FIR

Nanded Hospital Death: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में 31 मौतों के मामले में डीन डॉ श्यामराव वाकोडे और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Update: 2023-10-05 10:59 GMT

Nanded Hospital Death: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में 31 मौतों के मामले में डीन डॉ श्यामराव वाकोडे और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक मृतक के परिजनों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने परिजनों की शिकायत के बाद धारा 304 और धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डीन डॉ वाकोडे और बाल रोग विभाग के डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बेटी और नवजात शिशु की अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बाहर से दवा लाकर इंतजार करते रहे, लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था। जब परिजन डीन के पास पहुंचे तो उन्होंने उनको वहां से भगा दिया। बता दें कि अस्पताल में हुई 31 मौतों में करीब 16 नवजात शिशु थे।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में हुई मौतों का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अस्पतालों में दवाओं की कमी होने पर सरकार को फटकार लगाई और स्वास्थ्य के लिए आवंटित बजट का पूरा ब्योरा मांगा। मामले में गुरुवार को भी सुनवाई होगी। बता दें कि नांदेड़ मामले में हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है।

Tags:    

Similar News