Afzal Ansari News: मुख़्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म, सजा मिलने के बाद गई सांसदी

Afzal Ansari News: एक बड़ी खबर आ रही है। बसपा सांसद अफजाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) की संसदीय सदस्यता रद्द (Parliamentary Membership Canceled) कर दी गई है। पिछले शनिवार को उन्हें 4 साल की सजा सुनाई गई थी।

Update: 2023-05-01 14:26 GMT

Afzal Ansari News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने अपहरण एवं हत्या के एक मामले में दोषी करार देते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई थी। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में कहा गया है, '' दोषी ठहराये जाने के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अफजाल अंसारी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 और भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 (1) के प्रावधानों के तहत उन्हें दोषी ठहराये जाने की तिथि अर्थात 29 अप्रैल, 2023 से लोकसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य ठहराया जाता है।''

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और बसपा नेता अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को दोषी करार दिया था। साथ ही, अफजाल को 4 साल की सजा दी गई थी और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के अपहरण-हत्या मामले में शनिवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अंसारी भाईयों पर 2007 में मामला दर्ज किया गया था।

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में पेश करने से पहले सुरक्षा के चौकस इंतजाम कर दिए गए थे। एसपी कार्यालय से कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों पर अवरोधक लगा दिए गए थे। मुख्तार अंसारी कोर्ट की कार्यवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा।

Tags:    

Similar News