मेरे साथ OYO चलेगी? 7वीं की छात्रा से टीचर की शर्मनाक डिमांड, मना करने पर किया....
Meerut Teacher Arrest: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से टीचर-स्टूडेंट रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सहायक शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील डिमांड कर दी।
Meerut Teacher Arrest: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से टीचर-स्टूडेंट रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सहायक शिक्षक ने 7वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील डिमांड कर दी। शिक्षक ने क्लास के दौरान छात्रा से कहा कि छुट्टी के बाद उसके साथ OYO होटल चलेगी? इस अचानक मांग से छात्रा घबरा गई और उसने तुरंत मना कर दिया। मना करने पर शिक्षक ने छात्रा को धमकाया और कहा कि अंजाम भुगतना पड़ेगा।
छात्रा ने सुनाई आपबीती
घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ कस्बे के एक इंटर कॉलेज की है। आरोपी शिक्षक ने क्लास में ही छात्रा को अपने पास बुलाकर यह शर्मनाक बात कही। छात्रा ने साहस दिखाते हुए इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। इसके बाद घर पहुंचकर उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। पूरा मामला सुनकर परिजन हैरान रह गए और तुरंत पुलिस से संपर्क किया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने सहायक शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। छात्रा के बयान के अलावा स्कूल के दूसरे स्टाफ और छात्रों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद इलाके और स्कूल में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जहां बच्चों को शिक्षा और संस्कार मिलने चाहिए, वहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त से बाहर है।
मेरठ की यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में निगरानी और जवाबदेही कितनी ज़रूरी है। फिलहाल आरोपी शिक्षक सलाखों के पीछे है और मामले की गहन जांच चल रही है।