Tushar Gandhi Detained : महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को हिरासत में लिया गया, जानिए क्या है वजह ?

Tushar Gandhi Detained: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। तुषार ने खुद ट्वीट हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी। तुषार ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है।

Update: 2023-08-09 09:03 GMT

Tushar Gandhi Detained: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (Tushar Gandhi) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। तुषार ने खुद ट्वीट हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी। तुषार ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है। तषार गांधी ने ट्वीट कर कहा, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लिया गया। मैं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनाने के लिए 9 अगस्त को घर से निकला था, मुझे सांताक्रूज स्टेशन पर हिरासत में लिया गया।

तुषार (Tushar Gandhi) ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे परदादा बापू और बा को भी इस ऐतिहासिक तारीख पर ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में तुषार गांधी ने ट्वीट किया कि पुलिस ने अब उन्हें जाने की इजाजत दे दी है। वे अगस्त क्रांति मैदान की ओर जा रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। बता दें कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 9 अगस्त, 1942 को ब्रिटिश पुलिस द्वारा महात्मा गांधी को निशाना बनाए जाने के ठीक 81 साल बाद बुधवार को उनके परपोते तुषार गांधी को भी इसी तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा।

तुषार गांधी ने कहा, “जैसा कि मैं अगस्त क्रांति दिवस मनाने के लिए जा रहा था, सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन ने मुझे रोका और ‘कानून और व्यवस्था’ का हवाला देते हुए हिरासत में लिया… मैं इस समय सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में हूं। तुषार गांधी को अपने जीवन में पहली बार पुलिस की ऐसी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात से ही तुषार गांधी घर के बाहर पुलिस उनका इंतजार कर रही थी।

तुषार गांधी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इस ऐतिहासिक तारीख पर महात्मा गांधी और कस्तूरबा (बापू और बा) को भी औपनिवेशिक ब्रिटिश पुलिस ने हिरासत में लिया था…मुझे गर्व है।” उन्होंने कहा कि कुछ अन्य गांधीवादियों और संगठनों के विपरीत जो आज भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए अगस्त क्रांति मैदान जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, न ही उनसे कोई शुल्क लिया गया है। उन्होंने कहा, ”मुझे अभी यहां बैठाया गया है… वे मेरे साथ बहुत सौहार्दपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं… जाहिर है, यह पुलिस आयुक्त के आदेश के तहत है… जैसे ही मुझे जाने की इजाजत मिलेगी। मैं अगस्त क्रांति दिवस और उसके शहीदों को जरूर याद रखूंगा।”

गौरतलब है कि पुनर्निर्मित अगस्त क्रांति मैदान में आज सुबह सीएण एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार तथा अन्य नेताओं के साथ एक नए अभियान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ की शुरुआत होने जा रही थी, जिसके चलते कड़ी सुरक्षा के साथ यातायात को भी आम लोगों के लिए रोक लगा दी गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News