Maharashtra Hospital Death: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों ने तोड़ा दम, 12 मासूम बच्चों की भी गई जान

Maharashtra Hospital Death: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 12 नवजात बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में 12 बच्चे, 7 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं।

Update: 2023-10-03 05:25 GMT

Maharashtra Hospital Death: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 12 नवजात बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में 12 बच्चे, 7 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी की मौत 30 सितंबर रात 12 बजे से 1 अक्टूबर रात 12 बजे के बीच हुई है। इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। यह मामला शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल (Shankarrao Chavan Government Hospital) का है।

अस्पताल के डीन ने इसके लिए दवाओं और अस्पताल के कर्मचारियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसके बकोडे ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें सांप काटने और अन्य कई बीमारियों की वजह से हुई है।

अस्पताल के डीन ने कहा कि हम थर्ड लेवल के देखभाल केंद्र हैं। 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र सरकारी अस्पताल हैं। इसलिए दूर-दूर से मरीज हमारे पास आते हैं। कुछ दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। यह बजट के लिए समस्या पैदा कर देती है। डीन ने बताया कि हमें हाफकिन (Haffkine) नाम के एक संस्थान से दवाइयां खरीदनी थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए हमने स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदीं और मरीजों को मुहैया कराईं। वहीं जिस नवजात की मौत हुई उसके पिता ने अस्पताल पर 'लापरवाही' का आरोप लगाया है और कहा कि ऐसा किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।

वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुसरिफ ने कहा, ’24 घंटे में 24 लोगो की मौत हुई है। हमने मेडिकल कमिश्नर को भेजा है। पूरे मामले की जांच होगी। मैं खुद नांदेड़ जा रहा हूं। पूरे मामले का जायजा खुद लूंगा और जो भी हमारी खामियां हैं उसे हम पूरी करेंगे। वहीं इस घटना पर राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम शिंदे ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि इसे बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News