Maharashtra Crime News: स्कूल के बाथरूम में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, जूते की लेस से लटका मिला शव...

Maharashtra Crime News: मुंबई के नामी इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने जूतों की लेस से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच की जा रही हैं.

Update: 2025-01-10 11:40 GMT
Maharashtra Crime News: स्कूल के बाथरूम में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, जूते की लेस से लटका मिला शव...
  • whatsapp icon

Maharashtra Crime News: मुंबई के नामी इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में जूतों की लेस से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी स्कूल कर्मचारी ने दी. जिसके बाद से स्कूल के बच्चे दहशत में हैं. और डर का माहौल बना हुआ हैं.

यह पूरा नाम मुंबई के एक नाम स्कूल का हैं. स्कूल में पढ़ रही 11वीं की एक छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में आत्महत्या कर ली. छात्रा ने जूतों की लेस से फांसी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया हैं. छात्रा को बाथरूम में लटकता देख स्कूल में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच की जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक छात्रा की उम्र 16 वर्ष हैं. छात्रा रोज की तरह ही स्कूल पहुंची और उसने क्लास भी अटेंड की. जिसके बाद दोपहर के समय वो बाथरूम गई और लौटी नही. काफी देर हो जाने के बाद छात्रा को फांसी लगा कर लटकते देखा गया. छात्रा ने अपने ही जूतों के लेस का फंदा बनाकर फांसी लगायी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस दी.

बता दे अब तक छात्रा ने किस वजह से इतना बड़ा कदम उठाया हैं इस बात की पुष्टि नही हो पाई हैं. पुलिस ने घटना के बाद छात्रा के माता पिता से भी पूछताछ की पर कोई जानकारी नही मिली. और ना ही छात्रा ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा हैं. जिसके बाद पुलिस आनन फ़ानन में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं.

Tags:    

Similar News