Kolkata Law College Gang Rape: कोलकाता में फिर दरिंदगी, लॉ कॉलेज के कैंपस में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

Kolkata Law College Gang Rape: लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म(Kolkata law Student Gang-Raped) का मामला सामने आया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Update: 2025-06-27 10:17 GMT

Kolkata Law College Gang Rape

Kolkata Law College Gang Rape: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म दिलदहला देने वाली वारदात सामने आयी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्‍टर की गैंगरेप(RG Kar Medical College rape case) के बाद हत्‍या काण्ड के बाद अब लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म(Kolkata law Student Gang-Raped) का मामला सामने आया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक़, मामला कस्बा थाने इलाके का है. कथित तौर पर घटना 25 जून बुधवार शाम 7.30 से 8.50 बजे के बीच कॉलेज के अंदर हुआ है. इस मामले में कस्बा थाने शिकायत दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कॉलेज यूनिट का पूर्व अध्यक्ष मोनोजित मिश्रा (31 वर्ष), जैब अहमद और परमीत मुखोपाध्‍याय शामिल है. मनोजीत और जैब अहमद को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया गया  है, जबकि परमीत को 27 जून को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक टीएमसी का स्थानीय नेता बताया जा रहा है. 

पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, पीड़िता फर्स्‍ट ईयर की पहले सेमेस्‍टर की छात्रा बताई जा रही है. 25 जून की रात आरोपियों ने पीड़िता को लॉ कॉलेज के रूम में बुलाया था. छात्रा शाम करीब 7 बजे उनके पास पहुंची थी.उन्होंने पीड़िता को स्टूडेंट काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी का पद देने का लालच देकर बुलाया था. जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया. देर रात तक हैवान उसका शरीर नोचते रहे.

बताया जा रहा है आरोपियों ने कॉलेज के गार्ड को गार्ड रूम से बाहर जाने के लिए कहा. उसके बाद यूनियन रूम का गेट अंदर से बंद कर दिया था. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा से कहा, अगर उसे कॉलेज की राजनीति में कोई पद चाहिए तो उसे "टीएमसी के प्रति अपनी वफादारी साबित करनी होगी. इसके पीड़िता को धमकी दी गयी कि उसके प्रेमी की हत्या कर दी जायेगी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं पीड़िता को हॉकी स्टिक से पीटा गया.  छात्रा की शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया. वहीँ, छात्रा के मेडिकल जांच किया गया है. डॉक्‍टरों ने पीड़िता की स्थिति सामान्‍य बताया है.

मंगलवार तक पुलिस हिरासत में

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी जांच में हुई है. तीनों गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्‍त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. कॉलेज के उस हिस्से को सील कर दिया गया है जहाँ दुष्कर्म हुआ है. वहीँ तीनों आरोपियों को 27 जून को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने 14 दिन की हिरासत की मांग की है. लेकिन अदालत ने फिलहाल मंगलवार 1 जुलाई)तक की पुलिस कस्टडी की मंजूरी दी है.

महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता में लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है. साथ ही एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया रहाटकर(NCW President Vijaya Rahatkar) ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत तत्काल, समयबद्ध जांच का निर्देश दिया है. आयोग ने 3 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा उन्होंने  पीड़िता को बीएनएसएस की धारा 396 के तहत मुआवजे के साथ-साथ पूर्ण चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करने का भी आदेश दिया है. 


Tags:    

Similar News