KBC 17th season : 15 अगस्त होगा सबसे खास... हॉट सीट पर बैठेंगी भारत की तीन वीरांगनाएं, पहली बार भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली भी होंगी लोगों से रूबरू , आइये जानें प्रेरणा देवस्थली के बारे में सब कुछ
KBC 17th season : कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को तो लोग 'ऑप्रेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग के दौरान रोज टीवी पर देख रहे थे लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली भी लोगों से रूबरू होंगी.
KBC 17th season : बिगबी होस्टिंग भारतवासियों का लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने आते ही अपनी बातों और स्टाइल से सबको अपना दीवाना बना लिया। आपको बता दें कि इस साल का (KBC) हर साल से कुछ अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है. केबीसी इस साल अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है और आने वाले 15 अगस्त को आपको शो में कुछ खास देखने को मिलेगा। कौन बनेगा करोड़पति 17 के इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन आपको भारत की तीन वीरांगनाएं हॉट सीट पर बैठी दिखाई देंगी.
तीनों वीरांगनाएं 'ऑप्रेशन सिंदूर' और पाकिस्तान की नापाक करतूतों के बारे में लोगों को बताएंगी। ये तीनों वीरांगनाओं के नाम हैं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली। थल,नम और जल का ये अद्दभुत संगम आपको 15 अगस्त की रात शुक्रवार 9 बजे देखने को मिलेगा, जहां आप देश की रीयल नायक-नायिकाओं के बारे में खुलकर बातें जानेंगे।
मालूम हो कि कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को तो लोग 'ऑप्रेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग के दौरान रोज टीवी पर देख रहे थे लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली भी लोगों से रूबरू होंगी। यह तीनों अमिताभ बच्चन को बताएंगी की पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जो जवाबी कार्रवाई की थी उसमें भारत में पाकिस्तान को 25 मिनट के अंदर पस्त कर दिया था।
आइए जानें भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली की अब तक सफर पर..
- प्रेरणा देवस्थली नौसेना ने लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली को युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।
- प्रेरणा देवस्थली को ये जिम्मेदारी दिसंबर 2023 दी गई थी। प्रेरणा देवस्थली टुपोलेव टीयू-142 समुद्री टोही विमान पर नौसेना की पहली महिला पर्यवेक्षक भी हैं।
- वो मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं और उनकी शिक्षा मुंबई से हुई है। देवस्थली ने मुंबई के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट में शिक्षा प्राप्त की।
- उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
- उनके भाई भी भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं।
- कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक आईएनएस चेन्नई (डी65) में प्रथम लेफ्टिनेंट के रूप में कार्य किया है।
- देवस्थली की शादी एक नौसेना अधिकारी से हुई है। उनकी एक बेटी भी है।
प्रोमो एक नजर
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया रात 1:05 से 1:30 तक ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की गई, यानी 25 मिनट में पाकिस्तान का खेल खत्म हो गया। वहीं दूसरी तरफ कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा टारगेट्स को नष्ट किया गया। किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। प्रोमो के अंत में अमिताभ बच्चन भी भारत माता की जय नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।