Kashi Vishwanath Corridor Accident: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 10 लोग दबे, 1 महिला की मौत

Kashi Vishwanath Corridor Accident: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है। शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान भरभराकर गिर गए हैं। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Update: 2024-08-06 06:24 GMT

Kashi Vishwanath Corridor Accident: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है। शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान भरभराकर गिर गए हैं। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में प्रशासन को जानकारी दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही NDRF और पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं करीब 7 लोगों को बचा लिया गया है। कहा जा रहा है कि मकान गिरने की वजह से मलबे में अभी और कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4A की ओर जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में हैं। वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि यहां तक जाने के लिए रास्ता बेहद तंग हैं। संकरी गलियों की वजह से रेस्क्यू मिशन में अड़चनें आ रही हैं।

कैसे हुआ हादसा?

ये मकान खोया गली मकान चौराहे पर मकान गिरे हैं। मौके पर ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ये मकान 70 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं। ये मकान बेहद जर्जर हालत में थे। पुलिस अधीक्षक कौशल शर्मा ने बताया कि शहर में भारी बारिश के कारण मकान ढह गए। पास में मौजूद पुराने शिव मंदिर पर मलबा गिर गया है। काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर 4 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रेस्‍क्‍यू टीम ने 7 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला है। इन सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। रेस्‍क्‍यू टीम का कहना है कि कुछ अन्य लोगों के भी इस हादसे में घायल होने की आशंका है।

येलो जोन के चार गेस्ट हाउस कराए गए बंद

इससे पहले प्रशासन ने येलो जोन में चार गेस्ट हाउस बंद करा दिए थे। ये सभी गेस्ट हाउस बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इनमें आनंद कानन गेस्ट हाउस, मां पीतांबरा होम स्टे, आर्यन होम स्टे और लक्ष्मी नारायण पेइंग गेस्ट हाउस शामिल हैं।

Tags:    

Similar News