J&K Encounter: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जंगल में छिपे हैं दो आतंकी

Rajouri Encounter: सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर में राजौरी के कालाकोट वन क्षेत्र इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

Update: 2023-10-03 05:36 GMT

Rajouri Encounter: सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर में राजौरी के कालाकोट वन क्षेत्र इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवानों की ओर से भी जवाबी गोलीबारी की गई। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 3 जवान घायल हुए हैं, जिसमें 2 जवान विशेष बल के हैं। तीनों अस्पताल में भर्ती है।

खुफिया एजेंसी को मिली थी जानकारी

जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को खुफिया एजेंसी को राजौरी इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की ओर से ब्रोह और सूम वन क्षेत्र में सोमवार तड़के तलाशी अभियान चलाया गया। शाम को दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में 2 से 3 आतंकियों से छिपे होने की सूचना है। तकनीकी सहायता से तलाशी अभियान जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News