Jamtara Actor Death: इस जाने-माने एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, फंदे में लटकी मिली थी बॉडी, फिल्म जगत में शोक की लहर
Jamtara Actor Death: फिल्म जगत से एक बुरी खबर निकल कर सामने आया रही है, जहाँ पुणे में रहने वाले जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाड़े की मौत हो गई है.
Jamtara Actor Death: फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां जाने-माने सीरीज जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाड़े ने 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए, कुछ दिन पहले उनकी बॉडी कमरे में एक फंदे में लटकी हुई मिली थी, सचिन चंदवाड़े मशहूर मराठी एक्टर थे. खबर मिलने के बाद से न सिर्फ मराठी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर छा गई.
कमरे में लटकी मिली थी लाश
बता दें कि सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) पुणे में अपने घर में रहते थे, अचानक कि सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) ने अपने कमरे में आत्महत्या करने की कोशिश की जैसे ही परिजनों की इस बात की जानकारी हुई तुरंत घर के पहले मंजिल में बने सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) के कमरे में पहुंचे यहां पहुंचकर जो दृश्य था उसे देखकर परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई, सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) की बॉडी फांसी के फंदे पर लटक रही थी. सांसे चल रही थी इसलिए परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालात बिगड़ते देख डॉक्टरों ने सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) को धुले रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) ने दम तोड़ दिया, और अपना चमकता करियर छोड़ 24 अक्टूबर रात के लगभग 1:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया.
आत्महत्या का कारण अज्ञात
सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) के परिजनों और दोस्तों को सचिन के आत्महत्या की खबर ने गहरे शोक में डाल दिया है, उनका ये मानना मुश्किल हो रहा है कि अब उनका चहेता सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) इस दुनिया में नहीं है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लगातार पुछाताछ किया जा रहा है कि आखिर कौन सी ऐसी वजह थी जिस वजह से सचिन चंदवाड़े ये कदम उठाने पर मजबूर हुए, दोस्तों और परिजनों का कहना है कि सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) को देखकर ये कभी नहीं लगता था कि उसे किसी बात की कोई चिंता या डिप्रेशन है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.