Jammu And Kashmir : घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सेना ने नाकाम किया, शव घसीटकर ले गए पाकिस्तान से आए आतंकी

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में आतंकी हमले के बाद अखनूर में भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवादियों की घुसपैठ (terrorists infiltrate) की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है और इस दौरान एक आतंकी ढेर हुआ है.

Update: 2023-12-23 08:39 GMT

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में आतंकी हमले के बाद अखनूर में भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवादियों की घुसपैठ (terrorists infiltrate) की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है और इस दौरान एक आतंकी ढेर हुआ है. अखनूर में इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों पर सेना ने फायरिंग भी की है और चार आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई है. सेना की मानें तो आतंकियों को शव घसीटते हुए देखा गया है.

सेना सूत्रों की मानें तो जम्मू के अखनूर में सर्विलांस डिवाइस के जरिए चार आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. सेना ने कहा कि आतंकवादियों को एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार घसीटते हुए ले जाते देखा गया.

भारतीय सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने इस घटना की जानकारी दी. भारतीय सेना की 16वीं कोर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘अखनूर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है. शुक्रवार की देर रात हमारी सर्विलांस डिवाइस के जरिए चार आतंकवादियों की संदिग्ध देखी गई. इसके बाद हमारी ओर से फायरिंग की गई. आतंकियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार एक शव को घसीटते हुए वापस ले जाते हुए देखा गया.’

बता दें कि अखनूर में घुसपैठ की कोशिश ऐसे वक्त में की गई है, जब पुंछ आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना अलर्ट है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. बॉर्डर पर पुंछ और राजौरी में सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है और इन दोनों जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद है. बीते दिनों पुंछ में आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

Tags:    

Similar News