Jaipur Mumbai Train Firing: जयपुर-मुंबई ट्रेन में गोलीबारी, 1 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Jaipur Mumbai Train Firing: मुंबई आ रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग की खबर सामने आई है। यह घटना चलती ट्रेन में हुई है। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक जवान ने अपने ही साथ पर गोली चला दी।

Update: 2023-07-31 04:10 GMT

Jaipur Mumbai Train Firing: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार एक अन्य आरपीएफ जवान सहित तीन यात्रियों की हत्या कर दी. यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. मरने वालों में आरपीएफ का एक सहायक उप- निरीक्षक भी शामिल है.

मानसिक तनाव में था जवान

मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की घटना पालघर और मुंबई के बीच दहिसर में हुई है. फायरिंग करने वाले जवान को मीरा रोड के पास से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान मानसिक तनाव में था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा जांच की जा रही है कि आरोपी आरपीएफ जवान का गोली चलान का मकसद क्या था. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

रेलवे ने जारी किया बयान

वहीं रेलवे ने भी घटना के बारे में बयान जारी किया है. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पालघर रेलवे स्टेशन के बाद जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के जवान ये यात्रियों पर फायरिंग की है. जिसमें आरपीएफ के जवान के अलावा तीन यात्रियों की मौत हो गई. आरोपी जवान को पकड़ लिया गया है.

Full View

Tags:    

Similar News