Tatkal Ticket New Rules: 1 जुलाई से बदल जाएगा Tatkal टिकट बुकिंग सिस्टम! बिना आधार लिंक नहीं मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें पूरी प्रक्रिया
Tatkal Ticket New Rules from 1 July 2025: अब IRCTC पर Tatkal टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar लिंक और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी बातें।
IRCTC Tatkal Ticket New Rules 2025: अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करने के लिए Tatkal टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। रेलवे विभाग 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नए नियमों के अनुसार अब IRCTC पर Tatkal टिकट बुक करने के लिए यूज़र का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। इसका मतलब साफ है, अगर आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं है, तो आप Tatkal टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
15 जुलाई से लागू होगा OTP वेरिफिकेशन, जरूरी होगा आधार OTP
रेलवे ने एक और बड़ा बदलाव 15 जुलाई से लागू करने का ऐलान किया है। अब Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। यह नियम न केवल IRCTC वेबसाइट और ऐप, बल्कि रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंट बुकिंग पर भी लागू रहेगा। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव हो, क्योंकि उसी पर OTP आएगा। बिना OTP वेरिफिकेशन के टिकट बुकिंग अधूरी मानी जाएगी।
आधार वेरिफिकेशन के फायदे, मिलेंगे ज्यादा टिकट
रेलवे ने वेरिफाइड यूज़र्स के लिए बुकिंग लिमिट भी बढ़ा दी है।
- आधार वेरिफाइड IRCTC अकाउंट से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं।
- जबकि बिना आधार वेरिफिकेशन वाले यूज़र्स सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे।
इससे स्पष्ट है कि जो यात्री नियमों का पालन करेंगे, उन्हें ज्यादा सुविधा और प्राथमिकता मिलेगी।
IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स जानिए
- वेबसाइट www.irctc.co.in या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से साइन इन करें।
- My Account सेक्शन में जाएं और Link Your Aadhaar या Aadhaar KYC पर क्लिक करें।
- 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें।
- Send OTP पर क्लिक करें।
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें।
- सहमति (Consent) चेकबॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट करें।
- प्रक्रिया पूरी होने पर आपके प्रोफाइल में Aadhaar स्टेटस Verified दिखेगा।
Master List में केवल Aadhaar Verified यात्रियों को जोड़ सकेंगे
Tatkal टिकट बुकिंग करते समय यात्री चयन Master List से ही होता है। अब केवल आधार वेरीफाई यात्री ही Master List में शामिल हो सकेंगे।
ऐसे करें Master List अपडेट:
- IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें।
- “My Profile” “Master List” पर जाएं।
- यात्री का नाम, लिंग, जन्मतिथि और आधार नंबर दर्ज करें।
- ID प्रूफ के तौर पर “Aadhaar” चुनें।
- जानकारी सबमिट करें।
- वेरिफिकेशन पूरा होते ही स्टेटस “Pending” से “Verified” हो जाएगा।
पारदर्शिता के लिए उठाया गया कदम
रेलवे के अनुसार यह बदलाव टिकट दलाली को रोकने, पारदर्शिता बढ़ाने और यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। इससे गलत तरीके से टिकट बुकिंग करने वाले फर्जी अकाउंट्स पर भी नकेल कसी जा सकेगी।