Indian Railway Fare Hike: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! 1 जुलाई से ट्रेन का सफर होगा महंगा, जानें AC और नॉन-AC में कितना बढ़ा किराया?
Indian Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 1 जुलाई 2025 से ट्रेन के टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
CG Train News
Indian Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 1 जुलाई 2025 से ट्रेन के टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कई वर्षों से किराया स्थिर रहने के बाद रेलवे ने बढ़ती मेंटेनेंस लागत और ऑपरेशनल खर्चों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से लंबी दूरी के यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, जबकि दैनिक यात्रियों को थोड़ी राहत दी गई है।
AC और नॉन-AC यात्रियों के लिए कितनी बढ़ी कीमतें?
रेलवे ने साफ किया है कि नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा देना होगा। वहीं, एसी क्लास (जैसे AC 2-टियर, AC 3-टियर) में सफर करने वालों के लिए यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई यात्री 1000 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो नॉन-एसी के लिए 10 रुपये और एसी के लिए 20 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
सामान्य द्वितीय श्रेणी (सेकेंड क्लास) के यात्रियों को 500 किलोमीटर तक की दूरी पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना होगा। लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा।
दैनिक यात्रियों को मिली राहत
शहरों में सबअर्बन ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे ऑफिस जाने वाले और रोजाना ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने बताया कि किराए में बदलाव मामूली है लेकिन लंबी दूरी की यात्रा में इसका असर नजर आएगा।
तत्काल टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव
सिर्फ किराए में ही नहीं, रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी अहम बदलाव किए हैं। अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है ताकि दलालों पर नकेल कसी जा सके। इसके अलावा 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के दौरान आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे वेरीफाई करना जरूरी होगा। यह नियम ऑनलाइन, रेलवे काउंटर और एजेंट्स से बुकिंग करने पर लागू होगा।
क्या होगा असर?
रेलवे का यह कदम जहां पारदर्शिता को बढ़ाएगा, वहीं यात्रियों को टिकट बुकिंग में अतिरिक्त सावधानी और प्रक्रिया का पालन करना होगा। लंबी दूरी के सफर पर बढ़ा किराया जेब पर असर डालेगा, जबकि नए नियमों से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता आएगी।