IIM Calcutta Rape Case: कोलकाता में फिर हैवानियत! IIM कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में की दरिंदगी
IIM Calcutta Rape Case:पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला अभी तक शांत हुआ नहीं है. इसी बीच और सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बॉयज हॉस्टल में(IIM Calcutta Rapes Case) छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है.
IIM Calcutta Rape Case
IIM Calcutta Rape Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला अभी तक शांत हुआ नहीं है. इसी बीच और सनसनीखेज घटना सामने आई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बॉयज हॉस्टल में(IIM Calcutta Rapes Case) छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के हॉस्टल का है. पीड़ित युवती ने शुक्रवार को हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है आईआईएम में पढ़ने वाले छात्र ने बॉयज हॉस्टल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में ठहरी हुई थी. आईआईएम के द्वितीय वर्ष के एक छात्र जिसे वह सोशल मीडिया के माध्यम से जानती थी. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी. उसने शुक्रवार को आईआईएम इंटर्नशिप और काउंसलिंग सेशन के नाम पर बुलाया था. जब आईआईएम कैंपस में दाखिल हुई तो उसकी एंट्री और रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया.
बेहोशी की हालत में दुष्कर्म
आरोपी छात्र पीड़िता को अपने साथ बॉयज हॉस्टल ले गया. वो उसे अपने कमरे ले गया. उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक सर्व किया. पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ. जब वो होश में आयी तो उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
इसके बाद उसने अपनी दोस्त को इस बारे में जानकारी दी. वो शिकायत दर्ज कराने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन गई. जहाँ से उसे हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन गयी और केस दर्ज कराया गया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
बंगाल की हो रही बदनामी
इस घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट के नेता डॉ. सुजन चक्रवर्ती ने सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जोकर आईआईएम, कोलकाता में बलात्कार जैसी नारकीय घटना!! क्या राज्य अपराध का स्वर्ग बनता जा रहा है? राज्य के सरकारी मेडिकल या लॉ कॉलेजों की तरह, केंद्रीय संस्थान भी! क्या मुख्यमंत्री इस बार कम से कम अपना मुँह तो खोलेंगे? बंगाल की बदनामी न सिर्फ़ राज्य में, बल्कि दुनिया भर में हो रही है"