IAS की पत्नी ने की आत्महत्या, पति से मिलने आई थी, कर्मचारियों ने दरवाजे पर ही रोका, नाराज महिला ने खाया जहर
IAS wife committed suicide: एक सीनियर आईएएस अधिकारी की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली...
IAS wife committed suicide अहमदाबाद। एक सीनियर आईएएस अधिकारी की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आईएएस की पत्नी का नाम सूर्याबेन (सूर्य जे) था और वो पिछले आठ महीनों से अलग रह रही थी। शनिवार को पति के पास आई थी, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। जिसके बाद पति के घर के बाहर ही महिला ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उपचार के दौरान यहां पर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 2005 बैच के सीनियर आईएएस रंजीत कुमार जे गुजरात कैडर के अफसर हैं। उनका विवाह तमिलनाडु की सूर्या जे से हुआ था। पिछले आठ महीने से वो तमिलनाडु में ही रह रही थी। एक मामले में वहां की पुलिस सूर्याबेन की तलाश भी कर रही थी। पति-पत्नी के बीच विवाद की भी जानकारी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार 20 जुलाई को आईएएस पति के आवास गांधीनगर स्थित घर पर आई थी। सूर्या को घर के दरवाजे पर ही कर्मचारियों ने रोक दिया था। पति से मिलने नहीं दिया गया। इस बात से आहत महिला ने दरवाजे पर ही जहर खा लिया। जिसके बाद सूर्या ने ही 108 में फोन कर एम्बुलेंस बुलाया था। फिर उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि आईएएस रंजीत कुमार जे. गुजरात विद्युत विनियामक आयोग के सचिव हैं। यह घटना जब हुई तब आईएएस अपने घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि पत्नी से तलाक को लेकर वो बाहर गये हुये थे। फिलहाल पुलिस ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस इस घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को देकर मामले की जांच में जुट गई है।