IAS News: एक आईएएस की 3 पत्नियां... सबके पास मैरिज-डेथ सर्टिफिकेट, अधिकारी भी कंफ्यूज आखिर असली है कौन?

IAS News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा(Retired IAS officer Harishankar Mishra) की तीन तीन बीवियां है.

Update: 2024-12-25 10:40 GMT

IAS News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा(Retired IAS officer Harishankar Mishra)  की तीन तीन बीवियां है. तीनों बीवियों ने उनकी मौत के बाद उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अपना हक़ जता रहे है. 

जानकारी के मुताबिक़, पूरा मामला नोएडा का है. रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा पीसीएस अफसर थे जो प्रमोट होकर आईएएस बने थे. 2014 में हरिशंकर मिश्रा रिटायर हो गए थे. नोएडा में उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. जिसमें सेक्टर 62 में स्थित 180 मीटर की कोठी भी है. वहीँ 11 जुलाई को गाजियाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई. रिटायर्ड अफसर की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान हो गए हैं. 

दरअसल, अफसर की मौत के एक महीने बाद शीबा शिखा नाम की 30 वर्षीय एक महिला नोएडा अथॉरिटी पहुंची. महिला शीबा शिखा ने खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया. महिला ने अधिकारियों को शादी और डेथ सर्टिफिकेट दिखाए. हैरान करने वाली बात है ये महिला ने जो मैरिज सर्टिफिकेट दिया वो अधिकारी की मौत के आठ दिन पहले के थे. फिर संपत्ति ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया. जिसके बाद महिला के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई. अधिकारी की 180 मीटर में बनी कोठी 4 दिसंबर को महिला शीबा शिखा के नाम पर पर हो गयी. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. 

23 दिसंबर को एक और महिला अथॉरिटी पहुंची. महिला का नाम अनीता मिश्रा है. उसने खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया. उसके बाद खुद को रिटायर्ड आईएएस हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया. महिला ने बताया कि उसकी शादी हरिशंकर मिश्रा से 27 साल पहले हुई थी. उसका 24 साल का बेटा और 23 साल की बेटी है. फिर उसने शादी और डेथ सर्टिफिकेट जमा किये. जिसके बाद पहले महिला के नाम प्रॉपर्टी ट्रांसफर को निरस्त कर दिया गया. 

हैरान करने वाली बात ये है 45 साल की एक और महिला प्राधिकरण पहुंची. महिला ने खुद को मृतक रिटायर्ड अफसर की बेटी बताया. उसने कहा, उसकी माँ अफसर की असली पत्नी है . जो कुशीनगर में रहती हैं. लेकिन तबियत ख़राब होने के चलते नहीं आ पायी. उसके बाद उसने भी सारे दस्तावेज जमा किये. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. एक आईएएस की तीन बीवी की घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है.

प्राधिकरण के AGM संजीव ने बताया कि दो महिला ने पत्नी और एक ने बेटी होने का दावा किया है. सबके के पास दस्तावेज भी है. मामले की जांच की जा रही है. 



Tags:    

Similar News