Google Meta Ed Notice: ED ने गूगल और Meta को भेजा नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में करेगी पूछताछ

Google Meta Ed Notice: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सख्त एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. दोनों एप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों को बढ़ावा देने का आरोप है.

Update: 2025-07-19 07:34 GMT

Google Meta Ed Notice

Google Meta Ed Notice: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सख्त एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है. दोनों एप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों को बढ़ावा देने का आरोप है. 

जानकारी के मुताबिक़, ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों को बढ़ावा देने के आरोप में गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है. आरोप है गूगल और मेटा इन दोनों एप ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट किया है. साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म से प्रमुख रूप से स्थान दिया है. सट्टेबाजी के ऐड को हर किसी व्यक्ति तक आसानी से पहुचाये गए हैं. 

गूगल और मेटा को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन भारी पड़ गया. अब इन दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनसे ऑनलाइन सट्टेबाजी के ऐड को लेकर सवाल जवाब किया जाएगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. 

बता दें कि ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के नेटवर्क की जांच कर रही है. ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिये करोड़ो की काली कमाई गयी है. इस मामले में अबतक कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म, कई बड़ी फिल्म हस्तिया, टीवी कलाकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीँ, अब पहली बार इन दो बड़े प्लेटफार्म को नोटिस भेजा गया है. 

Tags:    

Similar News