Employees News: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, नई सर्विस लाॅन्च, 2 करोड़ का बीमा, सस्ते लोन समेत मिलेंगे ये फायदे, जानिए...
Employees News: सरकारी कर्मचारियों को लिए सरकार ने नया बैंक खाता पेश किया है। इसमें करोड़ों का बीमा और सस्ते लोन की सुविधाएं मिलेगी। इस प्रोडक्ट के तीन मुख्य भाग हैं, बैंकिंग, इंश्योरेंस और कार्ड जो इसे कर्मचारियों के लिए एक ही जगह पर मिलने वाला वित्तीय समाधान बनाता है।
Employees News: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए नया 'काॅम्पोजिट सैलरी अकाउंट' पैकेज शुरू किया है। अब कर्मचारियों को एक ही अकाउंट में बैंकिंग, बीमा और कार्ड से जुड़ी अन्य सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने कर्मचारियों के लिए पब्लिक सेक्टर के बैंकों की मदद से नया सैलरी अकाउंट पैकेज शुरू किया है। इस अकाउंट पैकेज के तहत कर्मचारियों को एक ही जगह सभी वित्तीय सुविधाएं दी जाएंगी।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने इस सुविधा को शुरू किया है। इसका उद्देश्य एक ही अकाउंट के तहत बैंकिंग और इंश्योरेंस जैसे फायदों समेत तमाम सेवाएं मुहैया कराना है।
बता दें कि बीते बुधवार को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज को लाॅन्च किया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ तथा डीएफएस के सभी सीनियर अधिकारी शामिल हुये थे। अधिकारियों ने बताया था कि इन पैकेजों को बैंकों के साथ परामर्श के बाद सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, ताकि सभी कैडरों ग्रुप ए और सी के कर्मचारियों के लिए ज्यादा कवरेज एकरूपता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
जानिए कैसे मिलेगा फायदा
इस पैकेज में कर्मचारियों को 1.5 करोड का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिलेगा। 2 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा। दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों और उनके परिवार को बड़ी फाइनेंशियल सुरक्षा दी जाएगी। पैकेज को लेकर सरकार का मानना हैं कि अगर मेडिकल और एक्सीडंेट कवर सैलरी अकाउंट से जोड़ने से कर्मचारियों को अलग से बीमा लेने की जरूरत कम होगी। साथ ही बेहतर सुविधाओं के साथ न्यूनतम शून्य, शेष राशि वाला वेतन खाता, और आवास शिक्षा वाहन व व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ऋण पर रियायती ब्याज दरें शामिल हैं। संयुक्त वेतन खाता पैकेज में इंश्योरेंस, मेडिकल कवर और बेहतर बैंकिंग सुविधाओं को जोड़कर ये योजना कर्मचारियों को आसान पहुंच और मानसिक शांति देगी।
जानिए क्या होती हैं कंपोजिट सैलरी अकाउंट
2 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट कवर
1.5 करोड़ तक का विकलांगता कवर
20 लाख तक का टर्म लाइफ इंश्योरेंस (ऑप्शनल टॉप-अप कवर के साथ)
खुद और परिवार के लिए कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (किफायती प्रीमियम पर टॉप-अप के साथ)
कार्ड और डिजिटल फायदे
बेहतर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के फायदे
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड और कैशबैक
अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन और कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं
फैमिली बैंकिंग के फायदे
बीमा सुरक्षा
1.5 करोड़ तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर
होम, एजुकेशन, वाहन और पर्सनल लोन पर कम ब्याज
लॉकर किराए और लोन प्रोसेसिंग चार्ज पर छूट
जीरो-बैलेंस सैलरी अकाउंट
मुफ्त RTGS/NEFT/UPI और चेक सुविधाएँ