Kolhapur Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता

Kolhapur Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट 5 सेकंड पर कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई.

Update: 2023-08-16 04:34 GMT

Kolhapur Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट 5 सेकंड पर कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ये भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई में आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले 11 अगस्त को पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. जो जमीन के अंदर 10 किमी की गहराई में आया. ये भूकंप भारतीय मानक समय के मुताबिक, 02:56:12 बजे महसूस किया गया. इस भूकंप से भी किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली.

बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी हाल के दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, बुधवार को ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. ये भूकंप सुबह 2:56 बजे 37.72 के अक्षांश और 72.12 के देशांतर पर दर्ज किया गया. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई 95 किलोमीटर थी. एनसीएस ने एक ट्वीट में बताया कि इससे पहले मई में भी ताजिकिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई 50 किमी दर्ज की गई.

बता दें कि इस साल अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप तुर्किए और सीरिया में आया. ये भूकंप 6 फरवरी की सुबह में आया. जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. इस भूकंप ने कई हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ और सैकड़ों. इमारतें धराशाई हो गईं. इस भूकंप के बाद दोनों देशों में 12 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.

Full View

Tags:    

Similar News