Delhi Liquor Scam Dy CM 2 जून तक जेल में : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत की अवधि, पत्नी से हो सकेगी वर्चुअल मीटिंग

Update: 2023-05-12 07:01 GMT

नई दिल्ली ब्यूरो. शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली. राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत की अवधि दो जून तक बढ़ा दी है. हालांकि कोर्ट ने हर वैकल्पिक दिन में सिसोदिया और उनकी पत्नी की वर्चुअल मीटिंग कराने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच में फंसे हुए हैं. उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हाल ही में ईडी से जुड़े मामले में भी जमानत नहीं मिली थी. इसके बाद पत्नी की बीमारी का हवाला देकर सिसोदिया ने जमानत के लिए आग्रह किया था. इसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया, लेकिन वर्चुअल मीटिंग की इजाजत दी है. जज दिनेश कुमार शर्मा ने जेल अधीक्षक से कहा है कि जमानत याचिका के निस्तारण तक सिसोदिया और पत्नी के बीच हर वैकल्पिक दिन अपराह्न 3-4 बजे के बीच वर्चुअल बैठक सुनिश्चित करें. हालांकि यह भी स्पष्ट किया है कि जेल नियमों के अनुसार वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी.

बता दें कि सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया काफी दिनों से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं. बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर पर अकेली हैं. इस वजह से वह तनाव में रहती हैं.

Full View

Tags:    

Similar News