DA Hike 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले बढ़ सकता है DA, जानिए कितना मिलेगा फायदा?

केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता (DA) में 3% बढ़ोतरी कर सकती है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।

Update: 2025-09-02 12:13 GMT

DA Hike 2025: त्योहारी सीजन में सरकारी मुलाज़िमों (employees) और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार महंगाई भत्ता (DA) में 3% का इज़ाफ़ा कर सकती है। अगर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई, तो करीब 1.17 करोड़ लोग इसका फायदा उठाएंगे। इसमें लगभग 50 लाख सेंट्रल एम्प्लाइज और 67 लाख पेंशनर्स शामिल हैं।

सरकार अक्टूबर-नवंबर यानी Navratri से Diwali तक DA hike का एलान कर सकती है। अभी कर्मचारियों को 55% DA मिल रहा है, जिसे जनवरी 2025 में रिवाइज किया गया था। अब जुलाई 2025 से इसे 58% करने की तैयारी है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को न सिर्फ नया DA मिलेगा बल्कि जुलाई से सितम्बर तक का Arrears भी जेब में आएगा। यानी दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन दोनों में बोनस जैसा फील होगा।

DA क्यों बढ़ रहा है? 

DA hike का बेस AICPI (All India Consumer Price Index) होता है। जनवरी से जून 2025 तक AICPI स्कोर 58.18% तक पहुंच गया। इसी वजह से experts मान रहे हैं कि सरकार को DA कम से कम 3% बढ़ाना ही पड़ेगा। प्रेजेंट में 55% DA मिल रहा है, और अब ये 58% हो सकता है। त्योहारी सीजन में DA hike किसी बोनस से कम नहीं होता। इस बार भी एम्प्लाइज और पेंशनर्स की टेक होम सैलरी और पेंशन दोनों में इज़ाफ़ा होगा। इसका असर HRA और अन्य Allowances पर भी पड़ेगा।

एम्प्लाइज को कितना फायदा होगा?

एक सिंपल Example समझिए

  • अगर किसी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है
  • प्रेजेंट DA (55%) = ₹16,500
  • नई DA (58%) = ₹17,400
  • यानी हर महीने ₹900 एक्स्ट्रा और सालाना ₹10,800 एक्स्ट्रा

आख़िरी DA Hike 7th CPC के तहत

ख़बर ये भी है कि ये 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत आखिरी DA hike होगा। 1 जनवरी 2026 से 8th Pay Commission लागू होने की उम्मीद है। ऐसे में ये DA बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए फेस्टिवल बोनस जैसा होगा। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फैसले से सरकार का मिडिल क्लास और Salaried वोटर्स पर सीधा असर होगा। चूंकि 2026 में नए वेतन आयोग का ऐलान होना है, इसलिए ये DA Hike सरकार का एक तरह से गुडविल जेस्चर भी माना जा रहा है। दिवाली से पहले अगर महंगाई भत्ता 3% बढ़ता है, तो सेंट्रल गवर्नमेंट के 50 लाख एम्प्लाइज और 67 लाख पेंशनर्स की जेब थोड़ी और हैवी हो जाएगी।

Tags:    

Similar News