Shocking News Today in Hindi: खौफनाक! 50 से ज्यादा कुत्तों ने नोंच डाला अपनी ही मालकिन की मां को, बेटी गिरफ्तार

Shocking News Today in Hindi: अमेरिका के कोलोराडो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला जेसिका हॉफ (47) को अपनी 76 साल की मां लावोन हॉफ की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2025-03-25 16:52 GMT
Shocking News Today in Hindi: खौफनाक! 50 से ज्यादा कुत्तों ने नोंच डाला अपनी ही मालकिन की मां को, बेटी गिरफ्तार
  • whatsapp icon

Shocking News Today in Hindi: अमेरिका के कोलोराडो से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला जेसिका हॉफ (47) को अपनी 76 साल की मां लावोन हॉफ की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुएब्लो काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी मां पर हमला कर उनकी जान ले ली। लावोन डिमेंशिया से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनकी याददाश्त और सोचने-समझने की शक्ति कमजोर हो चुकी थी। उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी, लेकिन जेसिका ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।

3 फरवरी को हुई वारदात

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि 3 फरवरी को जेसिका अपनी मां को कोलोराडो सिटी के घर में अकेला छोड़कर बाहर चली गई थी। उसी दिन शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला बेहोश पड़ी है। जब पुलिस घर पहुंची तो लावोन को मृत पाया गया। उनके आसपास कई कुत्ते घूम रहे थे, जबकि घर में दो दर्जन से ज्यादा कुत्ते और सात पक्षी पिंजरों में बंद मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लावोन की मौत कुत्तों के हमले से हुई थी।

54 कुत्तों का मालिकाना हक

जांच में पता चला कि जेसिका हॉफ के पास कुल 54 कुत्ते थे, जो उसके घर और दूसरी संपत्ति पर रखे गए थे। ये कुत्ते गंदी और अस्वच्छ परिस्थितियों में रह रहे थे। कई कुत्ते बीमार थे और उनकी हालत बेहद खराब थी। शेरिफ कार्यालय ने पशु नियंत्रण विभाग की मदद से सभी कुत्तों और पक्षियों को अपने कब्जे में ले लिया। जेसिका को शुक्रवार, 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया और अब वह पुएब्लो काउंटी जेल में है।

कोर्ट में पेशी का इंतजार

जेसिका हॉफ को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अभी तक अभियोजन पक्ष ने उनके खिलाफ औपचारिक आरोप दर्ज नहीं किए हैं, लेकिन उन पर लापरवाही और पशु क्रूरता के गंभीर आरोप लगने की संभावना है। शेरिफ कार्यालय का कहना है कि जेसिका ने अपनी मां को 24 घंटे देखभाल की जरूरत होने के बावजूद अकेला छोड़ा, जिसके चलते ये दुखद हादसा हुआ।

लोगों में आक्रोश

इस घटना ने कोलोराडो सिटी में हड़कंप मचा दिया है। लोग हैरान हैं कि एक बेटी अपनी बीमार मां को इतने खतरनाक हालात में कैसे छोड़ सकती है। साथ ही, 54 कुत्तों को रखने और उनकी खराब हालत ने पशु कल्याण पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।

Tags:    

Similar News