Cloud Burst in Chamoli : फिर से उत्तराखंड हुआ आसमानी आफत का शिकार, देर रात चमोली में फटा बादल, सड़कें क्षतिग्रस्त हर तरफ हाहाकार, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित

Cloud Burst in Chamoli : चमोली के थराली में यह घटना रात को 1 बजे के आसपास हुई है. आधी रात को ही थराली बाजार के आसपास बादल फटने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा लगा जैसे आसमान से अचानक आफत बरस गई हो

Update: 2025-08-23 05:31 GMT

Cloud Burst in Chamoli : उत्तराखंड में एक बार फिर से देर रात बादल फटने की खबर आई  है. इस बार प्रकृति ने अपना प्रकोप चमोली में बरपाया है. इस बार चमोली में तबाही हुई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा. थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है.

डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. 

 चमोली के थराली में यह घटना रात को 1 बजे के आसपास हुई है. आधी रात को ही थराली बाजार के आसपास बादल फटने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा लगा जैसे आसमान से अचानक आफत बरस गई हो. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तबाही आ चुकी थी.



थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना है। तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है।

पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News