ब्रेकिंगः भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया, जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर में पाक ने किया मिसाइल और ड्रोन अटैक

आपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी आदत से बाज न आते हुए भारत के कई एयरपोर्ट और शहरों पर हमले की कोशिश की मगर भारतीय सुरक्षा सिस्टम ने उन्हें मार गिराया। अभी-अभी की खबर है...भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया है।

Update: 2025-05-08 15:55 GMT
ब्रेकिंगः भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया, जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर में पाक ने किया मिसाइल और ड्रोन अटैक
  • whatsapp icon

Breaking: रायपुर, नई दिल्ली। आज शाम करीब आठ बजे पाकिस्तान ने राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोनों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मगर भारत ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए कई ड्रोनों और मिसाइलो को मार गिराया।

पाकिस्तान के हमलों को देखते राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट एयरफोर्स के एयरपोर्ट को टारगेट करते मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसी तरह राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान के मिसाइलों से आसमान गूंज गया। लेकिन, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन अटैक को मार गिराकर उन्हें नाकाम कर दिया।

अभी-अभी खबर आई है कि पाकिस्तान के अटैक का जवाब देने जम्मू एयरपोर्ट से भारत के फाइटर प्लेनों ने उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया।

भारत ने अभी तक पाकिस्तान के आठ मिसाइलें मार कर दुश्मन देश को बड़ा झटका दिया है। सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पठानकोट पर ड्रोन अटैक से कोई नुकसान नहीं हुआ है...एयरपोर्ट पूरी तरह सुरि़क्षत है। पता चला है, पाकिस्तान अब रिहाइशी बस्तियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। पूंछ और कूपवाड़ा में सीमा पर भारी गोलाबारी हो रही है।

पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट को टारगेट करने का प्रयास किया था। मालूम हो, जम्मू एयरफोर्स का एयरपोर्ट है। मगर एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाने से पहले ही उन्हें मार गिराया।

Tags:    

Similar News