Bank Holidays: आज से 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक! जल्द निपटाएं जरूरी काम, वरना करना पड़ेगा इंतजार

Bank Holidays: 27 जून को रथ यात्रा और 30 जून को रेमना नी के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जानें पूरी छुट्टियों की लिस्ट।

Update: 2025-06-27 07:04 GMT

Bank Holidays: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इसे फौरन निपटा लीजिए, क्योंकि आज से लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा के अवसर पर 27 जून 2025 को बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 28 जून को चौथा शनिवार और 29 जून को रविवार होने के कारण सभी बैंकों की छुट्टी है। और फिर 30 जून को मिजोरम में रेमना नी के उपलक्ष्य में बैंकिंग सेवाएं स्थगित रहेंगी। यानी कुल मिलाकर कुछ राज्यों में बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे।

कौन-कौन से राज्यों में कब बंद रहेंगे बैंक?

  • 27 जून 2025 को ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा के पावन पर्व पर बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। यह छुट्टी राष्ट्रीय नहीं है, इसलिए बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।
  • 30 जून को मिजोरम में ‘रेमना नी’ यानी शांति दिवस के अवसर पर बैंक नहीं खुलेंगे।
  • बाकी दो दिन 28 और 29 जून क्रमशः शनिवार (चौथा शनिवार) और रविवार के कारण देशभर में बैंकिंग अवकाश रहेगा।

क्यों महत्वपूर्ण है यह जानकारी?

इन चार दिनों की लंबी छुट्टियों के चलते बैंकिंग ब्रांच से जुड़े कामों जैसे चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट बनवाना, खाता खोलना, कैश जमा या लोन प्रोसेसिंग में देरी हो सकती है। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि ग्राहक छुट्टियों से पहले अपने जरूरी कार्य निपटा लें।

क्या रथ यात्रा के दिन हर जगह बैंक बंद रहेंगे?

नहीं। रथ यात्रा एक क्षेत्रीय अवकाश है, जो मुख्यतः ओडिशा और मणिपुर में मान्य है। रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की भव्य नगर यात्रा का पर्व है, जो पुरी (ओडिशा) में भव्यता से मनाया जाता है।

डिजिटल सेवाएं रहेंगी पूरी तरह चालू

बैंक बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल ऐप्स और ATM पहले की तरह कार्यरत रहेंगी। यानी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बिल भुगतान या फंड ट्रांसफर जैसी सेवाएं बाधित नहीं होंगी।

छुट्टियों की सूची जून 2025

  • 27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (ओडिशा, मणिपुर)
  • 28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार (पूरे देश में अवकाश)
  • 29 जून (रविवार) – सामान्य साप्ताहिक अवकाश
  • 30 जून (सोमवार) – रेमना नी (मिजोरम)

अगर आपके पास ब्रांच आधारित कोई जरूरी काम है तो देर न करें। चार दिन की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है, जिससे आपकी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बेहतर होगा कि डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करें और अपने इलाके की बैंक ब्रांच से अवकाश की स्थिति एक बार जरूर जांच लें।

Tags:    

Similar News