Bajaj Chetak e-scooter: बजाज ने लॉन्च किया चेतक ई-स्कूटर, एक बार चार्ज और 123 किमी की रेंज, जानिए क्या है कीमत...

Bajaj Chetak e-scooter: भारतीय बाजार में सबसे अधिक बाइक सेल करने वाली बजाज कंपनी ने चेतक का एक नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसे चेतक 2901 नाम दिया गया है...

Update: 2024-06-09 10:15 GMT

Bajaj Chetak e-scooter: भारतीय बाजार में सबसे अधिक बाइक सेल करने वाली बजाज कंपनी ने चेतक का एक नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसे चेतक 2901 नाम दिया गया है। नया मॉडल चेतक का सबसे सस्ता वेरिएंट है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की कीमत बहुत कम रखी गई है। एक्स-शोरूम के हिसाब से 95,998 रुपये है।

जानिए फीचर्स और कौन कौन से कलर्स में उपलब्ध है ई-स्कूटर

इस ई-स्कूटर में फीचर्स कि बात करें तो रिवर्स मोड, कॉल-म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड असिस्ट हैं, लेकिन इसके लिए आपको एडिशनल 3000 रुपये देने होंगे। यह स्कूटर लाल, सफेद, काला, लाइम येलो और नीले रंग के साथ 5 रंगो में उपलब्ध है। यह पूरे भारत में 500 से अधिक शोरूम में उपलब्ध होगा।चेतक 2901 को पेट्रोल स्कूटर के बराबर ऑन-रोड कीमत पर खरीदा जा सकता है और यह 123 किलोमीटर से अधिक की ARAI प्रमाणित रेंज के साथ आता है। इसकी बिक्री 15 जून से शुरू होगी। 

जानिए बैटरी और किलोमीटर

इसमें बैटरी और किलोमीटर कि बात करें तो 2.88kWh का बैटरी पैक दिया है। ARAI के मुताबिक सिंगल चार्ज में ये 123 किलोमीटर तक की रेंज है। इसकी टॉप स्पीड 63kmph है और इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है।

पेट्रोल स्कूटर को टक्कर देने वाली रेंजबजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष, अर्बनाइट के अध्यक्ष, एरिक वास ने मीडिया को बताया कि, "चेतक 2901 को उन ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए बनाया गया है जो कि एक किफायती, दमदार और पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर के बराबर चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। चेतक 2901 की कीमत लगभग उतनी ही है जितनी कि एक पेट्रोल स्कूटर की और यह 123 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रोवाइड करती है।"कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलीवरी 15 जून 2024 से शुरू हो जाएगी। बजाज चेतक स्कूटर पूरे भारत में 500 से अधिक शोरूम पर उपलब्ध हैं।


Full View


Tags:    

Similar News