Satana ATM Theft News : फिल्मी स्टाइल में उखाड़ा ATM : जीप से रस्सी बांधकर 12 मिनट में 16 लाख लूट ले गए चोर, मंजर देख पुलिस भी हैरान
Satana ATM Theft News : किसी फिल्मी सीन की तरह चोरों ने सटाणा शहर के यशवंत नगर इलाके में स्थित SBI के एटीएम को जीप से रस्सी बांधकर पूरा उखाड़ लिया
Satana ATM Theft News : फिल्मी स्टाइल में उखाड़ा ATM : जीप से रस्सी बांधकर 12 मिनट में 16 लाख लूट ले गए चोर, मंजर देख पुलिस भी हैरान
SBI ATM Loot Satana : सटाणा महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के नासिक जिले से बैंक डकैती की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं, किसी फिल्मी सीन की तरह चोरों ने सटाणा शहर के यशवंत नगर इलाके में स्थित SBI के एटीएम को जीप से रस्सी बांधकर पूरा उखाड़ लिया, पूरी प्लानिंग के साथ आए इन शातिर बदमाशों ने महज 12 मिनट के भीतर एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए
SBI ATM Loot Satana : कटर से काटा शटर
घटना देर रात करीब 2:50 बजे की है, ताहाराबाद रोड पर एक जीप आकर रुकी, जिसमें से तीन नकाबपोश युवक उतरे, सबसे पहले उन्होंने कटर की मदद से एटीएम का शटर काटा, इसके बाद बदमाशो ने एटीएम मशीन को एक मोटी रस्सी से बांधा और उसका दूसरा सिरा अपनी जीप से बंध दिया, मशीन उखाड़ने की कोशिश में दो बार रस्सी टूटी, और तीसरे प्रयास में वो मशीन को जमीन से उखाड़ने में कामयाब हो गए और रात 3 बजे मशीन को जीप में लादकर रफूचक्कर हो गए
मुख्यालय में बजा अलार्म, पर 2 मिनट से चूक गई पुलिस
जैसे ही चोरों ने मशीन के साथ छेड़छाड़ की, दिल्ली स्थित SBI के मुख्य सर्वर रूम में खतरे का अलार्म बज उठा, वहां से तुरंत नासिक कंट्रोल रूम और फिर सटाणा पुलिस को मैसेज गया, पुलिस की टीम 14 मिनट में मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक चोर अपनी जीप के साथ गायब हो चुके थे, मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में करीब 30 साल की उम्र के तीन युवक दिखाई दिए हैं, जो अपना मुह बंधे हुए थे
16 लाख की लूट, आधे पैसे मशीन में ही छूटे
इस घटना के समय एटीएम में कुल 25 लाख 99 हजार रुपये मौजूद था चोरों ने साकरी के पास एक सुनसान खेत में ले जाकर मशीन को तोड़ने की कोशिश की इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों को आहट हुई और वो सब मौके पर पहुंच गए, पकड़े जाने के डर से चोर आनन-फानन में कैश लेकर भाग गए, पुलिस की जांच में पता चला कि मशीन में कुल पांच कैश ट्रे थीं, जिनमें से चोर केवल तीन ट्रे ही खोल पाए और 16 लाख 43 हजार 500 रुपये लुट लिए, दो ट्रे नहीं खुलीं, जिससे 9 लाख 55 हजार रुपये थे वो सुरक्षित बच गए, पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है।